ICC New Rules: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC New Rules) ने नए साल पर खेल के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं. आईसीसी ने जो सबसे बड़ा नियम बदला है वो है स्टंपिंग को लेकर. इससे जुड़े रिव्यू अब साइड-ऑन कैमरे देखकर ही लिए जाएंगे. इसका मतलब यह है कि जब स्टंपिंग को लेकर कोई अपील तीसरे अंपायर के पास पहुंचेगी तो वह यह नहीं देखेगा कि गेंद बल्ले पर लगी है या नहीं. वह सिर्फ स्टंपिंग को लेकर ही फैसला सुनाएंगे. बता दें कि ये नियम 12 दिसंबर, 2023 से लागू हैं.
नियमों में क्या कहा गया?
आईसीसी के नए नियम में कहा गया है कि नए नियम में केवल स्टंपिंग रिव्यू की जांच की जाएगी क्योंकि रिव्यू के दौरान फील्डिंग टीम को किसी अन्य आउटेज जांच के लिए मुफ्त रिव्यू नहीं मिलेगा.
कन्कशन रिप्लेसमेंट नियमों में बदलाव
आईसीसी ने कन्कशन रिप्लेसमेंट नियमों में भी अधिक स्पष्टता ला दी है. यदि कनकशन वाले खिलाड़ी को गेंदबाजी से निलंबित कर दिया जाता है, तो उसके स्थानापन्न खिलाड़ी को गेंदबाजी करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके अतिरिक्त, आईसीसी ने मैदान पर चोटों के मूल्यांकन और उपचार के लिए आवंटित समय को चार मिनट तक सीमित कर दिया है.
ये भी पढ़ें- NCP Leader Jitendra Awhad ने Shri Ram को बताया मांसाहारी, BJP ने किया तीखा पलटवार
बीसीसीआई अपने नियम जारी रखेगा
आईसीसी के नियमों में इन बदलावों के साथ, बीसीसीआई ने पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान लागू किए गए डेड बॉल और प्रति ओवर दो बाउंसर के नियम को शुक्रवार से शुरू होने वाली रणजी ट्रॉफी में भी जारी रखने का फैसला किया है. जिसमें बल्लेबाज अगर क्रीज से बाहर निकलकर शॉट खेलता है तो बल्लेबाजी पक्ष पर 5 रनों की पेनल्टी लगेगी.
ये भी पढ़ें- IND Vs SA 2nd Test: Bumrah की धारदार गेंदबाजी के आगे ढह गई अफ्रीका की दूसरी पारी, भारत को 79 रनों का लक्ष्य
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.