2023 World Cup Final में भारत को मिला धोखा, ICC ने बताया अहमदाबाद की पिच का काला सच!
ICC Gave Rating WC Final Pitch: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम और ईडन गार्डन्स की पिचों को ‘औसत’ रेटिंग दी है, जहां 2023 विश्व कप फाइनल (World Cup Final 2023) और दूसरा मैच (ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका) खेला गया. आईसीसी मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को रेटिंग दी जबकि पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने ईडन गार्डन की पिच को रेटिंग दी. दोनों आधिकारियों ने पिच को औसत से नीचे बताया है.
आईसीसी ने पिच को ‘औसत’ बताया
आईसीसी ने जिस पिच पर फाइनल (World Cup Final 2023) खेला गया उसे बहुत धीमा और औसत से नीचा करार दिया. बता दें कि फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हराकर खिताब जीता. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवर में 240 रन ही बना सकी. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. उसकी तरफ से सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने 120 गेंदों में 137 रनों की बेहतरीन पारी खेली.
इन पिचों को भी दी गई है ‘औसत रेटिंग’
आईसीसी ने लीग चरण में इस्तेमाल हुई कोलकाता, लखनऊ, अहमदाबाद और चेन्नई की पिच को ‘औसत रेटिंग’ दी है. वहीं वानखेड़े स्टेडियम की जिस पिच पर भारत का सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मुकाबला हुआ था, उसे आईसीसी ने ‘अच्छी’ रेटिंग दी है. हालांकि इस मैच से पहले मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि भारत ने पिच में बदलाव करवाया है और यह मैच नई पिच की बजाय पहले इस्तेमाल की गई पिच पर खेला गया.
ये भी पढ़ें- Lalduhoma बने Mizoram के नए मुख्यमंत्री, एक समय संभाला था Indira Gandhi की सुरक्षा का जिम्मा
ईडन गार्डन्स की आउटफील्ड अच्छी
आईसीसी ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स की पिच को भी औसत घोषित कर दिया है, जिस पर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला गया था. इस लो स्कोरिंग मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 49.4 ओवर में 212 रन पर आउट कर दिया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 47.2 ओवर में सात विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. आईसीसी मैच रेफरी और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने हालांकि ईडन गार्डन्स की आउटफील्ड को काफी अच्छा बताया है.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री बनाने पर फंसा पेंच, BJP खेमे में सियासी गर्मी, पार्टी ने तीनों राज्यों में भेजे 3 पर्यवेक्षक
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.