ICC Chairman पद पर जय शाह का नजर, एसीसी और बीसीसीआई के पद से देना होगा इस्तीफा

0

ICC Chairman Election: जय शाह आईसीसी चेयरमैन बनने की ओर देख रहे हैं। वर्तमान में, वे बीसीसीआई सचिव के साथ-साथ एशियन क्रिकेट काउसिल (ACC) के अध्यक्ष भी हैं। एसीसी की सालाना आम बैठक (AGM) इंडोनेशिया के बाली में होनी है, जिसमें अध्यक्ष जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के लिए चुनाव लड़ने की चर्चा हो सकती है। आईसीसी चेयरमैन बनने के लिए जय शाह एसीसी के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे सकते हैं। बताया जा रहा है कि जय शाह अध्यक्ष पद छोड़ने का कदम उठा सकते हैं। नवंबर में होने वाले चुनाव में अगर जय शाह अगर हिस्सा लेते हैं और वो जीत जाते हैं तो वो आईसीसी चेयरमैन बन जाएंगे।

एसीसी और बीसीसीआई के पद से देना होगा इस्तीफा

जय शाह को चेयरमैन बनने के लिए उन्हें एसीसी के साथ बीसीसीआई का पद भी छोड़ना होगा क्योंकि आईसीसी चेयरमैन स्वतंत्र होता है। वर्तमान में, ग्रेग बार्कले आईसीसी के चेयरमैन हैं। नवंबर, 2022 को हुए चुनाव में ग्रेग बार्कले को दो साल के लिए दोबारा आईसीसी का चेयरमैन चुना गया था। अब इस साल नवंबर में उनका कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। यदि जय शाह आईसीसी चेयरमैन बनते हैं, तो यह एक बड़ा बदलाव होगा। वह आईसीसी के सबसे युवा चेयरमैन होंगे और भारत से पहले कोई भी व्यक्ति इस पद पर नहीं बैठा है।

ये भी पढ़ें:- बिहार में NDA की सरकार बनने के बाद 4 फरवरी को मोदी का दौरा, सीएम नीतीश भी रहेंगे मौजूद

एसीसी सदस्य की बैठक होगा फैसला

जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने से क्रिकेट के विकास में मदद मिल सकती है, विशेष रूप से एशिया में। एसीसी सदस्य इस बैठक में एशियाई क्रिकेट के विकास के लिए रणनीतियां और कार्यक्रमों पर चर्चा कर सकते हैं। इसमें युवा क्रिकेटरों के विकास, महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने और क्रिकेट के प्रचार-प्रसार के लिए नए तरीकों को शामिल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:- महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राजघाट पहुंचे PM मोदी, राहुल गांधी ने कहा नफरती आंधी में सत्य की लौ बुझने न देंगे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.