ICC ने की World Cup में दी जाने वाली प्राइज मनी की घोषणा, इन टीमों पर होगी पैसों की बारिश

0

ICC World Cup 2023: विश्वकप का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है. वहीं, आईसीसी ने वर्ल्ड कप जीतने व नॉक-आऊट में क्वालिफॉई करने वाली टीमों के लिए प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है. दरअसल, वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम को 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि मिलेगी. जबकि फाइनल मुकाबले में हारने वाली यानि रनर अप/दूसरे नंबर की टीम को 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर की प्राइज मनी दी जाएगी. विश्वकप की शुरूआत होने में महज एक हफ्ते का वक्त बाकी है। ऐसे में सभी टीमें इस विश्वस्तरीय टूर्नामेंट को यादगार बनाने में जोर-शोर से जुटी हुई है।

हारने वाली टीमों पर भी होगी पैसों की बारिश

अब अगर भारतीय रूपए में इस प्राइज मनी की जाए, तो विश्वकप विजेता टीम को तकरीबन 33 करोड़ 17 लाख रूपए मिलेंगे. जबकि फाइनल में हारने वाली टीम को विजेता से आधी रकम यानि तकरीबन 16 करोड़ 58 लाख रूपए बतौर प्राइज मनी के रूप में दी जाएगी. वर्ल्डकप में एक ग्रुप मैच जीतने वाली टीम को 40 हजार अमेरिकी डॉलर की राशि प्रदान की जाएगी। जबकि ग्रुप स्टेज के बाद बाहर होने वाली टीम को 1 लाख डॉलर मिलेंगे.

ये भी पढ़ें- सारी दुनिया का बोझ उठाने के बाद भी Rahul हुए ट्रोल, लोग बोले- ऐसी बेवकूफी सिर्फ वो ही कर सकते थे

सेमीफाईनल में पहुंचने वाली टीमों की भी मौज

विश्वकप 2023 के अंतिम-4 यानि सेमीफाइनल में पहुंचने वाली प्रत्येक टीम को 8 लाख अमेरिकी डॉलर की राशि दी जाएगी. ऐसे में विश्वकप में भाग लेने वाली हर टीम पर पैसे की बारिश होने वाली है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। जबकि 4 अक्टूबर को इस भव्य टूर्नामेंट का ओपनिंग समारोह होगा। भारतीय टीम अपने विश्वकप अभियान की शुरूआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से करेगी। विश्वकप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- दोबारा भारत दौरे पर आने वाले हैं President Joe Biden, PM Modi ने दिया न्योता, अमेरिकी राजदूत ने बताई वजह

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.