Ibrahim Zadran ने Australia के खिलाफ रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले पहले अफगान खिलाड़ी बने

0

Ibrahim Zadran: अफगानिस्तान के बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के विरूध्द मैच में इतिहास रच दिया है. इब्राहिम जादरान ने मौजूदा विश्वकप के 39वें मैच में 7 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के विरूध्द शानदार शतक लगाया. इब्राहिम जादरान ने अफगानिस्तान के लिए खेलते हुए वनडे विश्वकप में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया है. किसी भी विश्वकप मैच में किसी अफगान खिलाड़ी द्वारा शतक बनाने का यह पहला मौका है. इब्राहिम जादरान अपनी पारी की शुरुआत से ही शानदार पारी खेल रहे थे, और उन्होंने अपनी पारी के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया.

इस तरह इब्राहिम ने रचा इतिहास

उन्होंने 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एक चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. जिसके बाद जादरान ने अपनी पारी को जारी रखा. और पारी के 44वें ओवर में उन्होंने शतक लगाकर इतिहास रच दिया. यह शतक लगाते ही वह विश्वकप क्रिकेट में वह अफगानिस्तान की तरफ से शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने. यदि आज ऑस्ट्रेलिया पर अफगानिस्तान जीत हासिल करता है. तो वनडे विश्वकप में उनके लिए यह पहली रिकॉर्ड जीत होगी.

ये भी पढ़ें- “15 साल के करियर में कभी नही देखा…”, Angelo Mathews ने ICC को सौंपे सबूत, ‘टाइम आउट’ दिए जाने पर हंगामा

ऑस्ट्रेलिया की फिसड्डी बल्लेबाजी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 292 रनों का लक्ष्य दिया. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की 292 रनों का पीछा करते हुए खराब शुरूआत रही. खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में 58 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए. नतीजतन, आज यदि ऑस्ट्रेलिया जीत हासिल करता है. तो उनके लिए सेमीफाईनल में पहुंच पाना बेहद मुश्किल हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- Rashmika के बाद Katrina Kaif हुईं AI का शिकार, Tiger 3 के इस सीन से हुई छेड़छाड़!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.