Tejas एयरक्राफ्ट गोला बनकर जैसलमेर में गिरा, पायलट ने कूदकर बचाई जान

0

IAF Tejas Aircraft Crash: भारतीय वायुसेना का तेजस एयरक्राफ्ट के साथ राजस्थान के जैसलमेर में बड़ा हादसा हो गया. भारत शक्ति अभ्यास के दौरान ये एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. एक ऑपरेशनल ट्रेनिंग उड़ान में आज मंगलवार (12 मार्च) को एलसीए तेजस हिस्सा लेने के लिए पहुंचा था. हालांकि पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया. फिलहाल दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है.

ऑपरेशनल ट्रेनिंग के दौरान बड़ा हादसा

दरअसल, ऐसे वक्त पर ये हादसा हुआ कि जब प्रधानमंत्री मोदी भारत शक्ति युद्धाभ्यास देखने के लिए पोखरण फायरिंग रेंज में पहुंचे हैं. भारतीय वायुसेना ने बयान जारी करके तेजस के क्रैश होने की जानकारी दी. वायुसेना ने कहा कि भारतीय वायुसेना का एक तेजस विमान आज जैसलमेर में ऑपरेशनल ट्रेनिंग उड़ान के दौरान क्रैश हो गया. पायलट सुरक्षित तरीके से बाहर निकल गए. दुर्घटना की वजह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: बिग बॉस विजेता MC Stan का यूट्यूब अकाउंट हुआ हैक, फैंस से बोले- हो सकता है स्कैम

आबादी वाले क्षेत्र में गिरा तेजस

बता दें कि जैसलमेर की जवाहर कॉलोनी के पास ये घटना हुई. तेजस एयरक्राफ्ट आग का गोला बनकर घनी आबादी वाले इलाके में जा गिरा. साथ ही एक हॉस्टल की दीवार से भी टकराया. गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं पहुंची. आनन फानन में फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया, तब जाकर कहीं आग पर काबू पाया गया. इससे पहले इलाके में धुएं का गुबार देखा गया. हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई.

ये भी पढ़ें:- तमिल एक्टर Thalapathy Vijay ने किया CAA का विरोध, तमिलनाडु सरकार कर डाली ये अपील

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.