Kangana Ranaut: बॉलीवुड क्वीन के नाम से मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत आजकल अपनी अपकमिंग मूवी ‘चंद्रमुखी 2’ को लेकर सुर्खियों में है. इनदिनों अभिनेत्री अपनी फिल्म का प्रमोशन जमकर कर रही है. वहीं अभिनेत्री कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों के चलते चर्चा में छाई रहती हैं. बता दें कि कई बार अभिनेत्री अपने बयानों की वजह से विवादों में घिर गई हैं. वहीं अब कंगना के राजनीति में आने को लेकर बातचीत की है.
राजनीति में आने वाले कयास से इत्तेफाक नहीं रखती- कंगना
दरअसल अभिनेत्री कंगना ने हाल ही में राजनीति को लेकर मीडिया से बातचीत किया है. इस दौरान उन्होंने राजनीति में आने को लेकर अपने विचार भी शेयर किए हैं. अभिनेत्री ने कहा कि मैं एक जागरूक और जिम्मेदार इंसान हूं. मुझे पता है बहुत लोग कहते हैं कि मैं राजनीति में आने के लिए कुछ कहती या करती रहती हूं. परंतु यह सच्चाई नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि मैं पक्की देशभक्त हूं और इसका कोई मकसद नहीं है. बता दें कि कंगना राजनीति में आने वाले कयास से इत्तेफाक नहीं रखती हैं.
ये भी पढ़ें- विदेश मंत्री S Jaishankar ने UNGA में भरी हुंकार, कहा- समय के साथ UNSC में बदलाव होना जरूरी
तमिल सिनेमा में अभिनय को तैयार कंगना
बता दें कि अभिनेत्री कंगना रनौत तमिल सिनेमा में अपनी अपकमिंग मूवी चंद्रमुखी 2 से वापसी करने के लिए तैयार है. वहीं उनके प्रशंसकों को अभिनेत्री के इस फिल्म का बेकरारी से इंतजार है. दरअसल जब कंगना से इसको लेकर सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि राघव लॉरेंस सर के साथ काम करने का मौका मिला, ये फिल्म बहुत खास है. बता दें कि अभिनेत्री कंगना चंद्रमुखी 2 के अलावा तेजस और इमरजेंसी फिल्म में भी नजर आने वाली हैं.
ये भी पढ़ें- यह पद मुझे नहीं छोड़ रहा है, Rajasthan चुनाव से पहले Gahlot का बयान
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.