I.N.D.I.A. कोऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक आज, कैसे निकलेगा सीट बंटवारे का फॉर्मूला? जानें पूरी डिटेल

0

India Alliance Meeting: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की कोआर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक बुधवार 13 सिंतबर को होगी. इस बैठक के बारे में कहा जा रहा है कि इस बार लोकसभा 2024 चुनावों को लेकर सीट बंटवारे के फॉर्मूला और अभियान चलाने की रणनीति पर व्यापक चर्चा होगी. समन्वय समिति में विपक्षी दलों से 14 नेता शामिल है. समिति की बैठक एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर पर होगी.

कैसा होगा सीट शेयरिंग का फॉर्मूला?

कुछ नेताओं का मानना है कि पार्टियों को इस तरह की निती तैयार करनी होगी जिसके लिए सभी दलों को अपने स्वार्थो को छोड़ना होगा. सीट बटवारें के लिए मापदंड क्या होगा. फिलहाल इसके लिए कोई फैसला नहीं लिया गया. कहा जा रहा है कि हाल के चुनाव नतीजों को देखते हुए सीटों पर पार्टियों के प्रदर्शन पर गौर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- कंगाल Pakistan भी करेगा G20 की अध्यक्षता! पूर्व PM Nawaz Sharif ने लंदन से दिया बेतुका बयान

तीन चीजों को त्यागना होगा- राघव चड्डा

बता दें कि आम आदमी पार्टी के सासंद राघव चड्डा ने कहा कि लोगों तक पहुंचने, साझा रैलियों की रणनीती बनाने और घर-घर अभियान चलाने जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी.जो हर राज्य के लिए अलग-अलग होगी. उन्होंने आगे कहा कि इस गठबंधन को सफल बनाने के लिए सभी राजनीतिक दलों को तीन चीजों का त्याग करना पड़ेगा-मतभेद,मनभेद और महत्वाकांक्षा.

समन्वय समिति में शामिल हैं ये नेता

वहीं, इस विपक्षी गठबंधन की समन्वय समिति में कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल, जेएमएम नेता हेमंत सोरेन, डीएमके नेता टीआर बालू, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव,शिवसेना-यूबीटी नेता संजय राउत,’AAP’ नेता राघव चड्ढा,समाजवादी पार्टी के नेता जावेद अली खान, सीपीआई नेता डी राजा, नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला, पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती, जेडीयू नेता ललन सिंह,टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी और सीपीआई-एम से एक सदस्य शामिल है.

ये भी पढ़ें-  PM Modi ने Saudi Prince से की द्विपक्षीय वार्ता, Economic Corridor समेत इन मुद्दों पर बनी सहमति

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.