Hemant Soren: बिहार में सियासी घमासान के बाद अब सत्ता की कुर्सी झारखंड में हिचकोले खा रही है. दरअसल झारखंड में सरकार चला रही झारखंड मुक्ति मोर्चा पर बड़ा सियासी संकट आ गया है. एक लंबे पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren)को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी से पहले ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल को अपना त्यागपत्र सौंपा था. वहीं हेमंत सोरेन का सीएम हाउस के अंदर का एक वीडियो अब सामने आया है. जिसमे वो खटनाक्रम पर बात कर रहे हैं.
क्या बोले सोरेन
जारी वीडियो में झारखंड के मुख्यमंत्री कहते हैं कि “संभवतः ईडी मुझे आज गिरफ्तार करेगी, लेकिन मुझे चिंता नहीं है क्योंकि मैं शिबू सोरेन का बेटा हूं… पूरे दिन की पूछताछ के बाद, उन्होंने मुझे मामलों में गिरफ्तार करने का फैसला किया. जिनका मुझसे कोई संबंध नहीं है. अभी तक उनके पास कोई सबूत नहीं मिला है. उन्होंने मेरे दिल्ली आवास पर छापेमारी कर मेरी छवि खराब करने की भी कोशिश की. गरीबों, आदिवासियों पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ अब हमें नई लड़ाई लड़नी होगी। दलित और निर्दोष…”
ये भी पढ़ें:- शिवसेना ने बजट सत्र में की Uniform Civil Code की मांग, लंबे समय से चर्चा में है मुद्द
देर रात दिया इस्तीफा
बता दें कल देर रात ही हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दिया था. जिसके बाद उन्हें ईडी ने हिरासत में लिया. वहीं हेमंत के बाद राज्य के ने मुख्यमंत्री के रूप में चंपई सोरेन को चुना गया है. चंपई सोरेन वर्तमान की सरकार में ट्रांसपोर्ट मंत्री थे, साथ ही वो शिबू सोरेन के भी काफी करीबी बताया जाते है.
ये भी पढ़ें:- Ben Stokes ने दिया बड़ा बयान, बोले- धोनी-फ्लेमिंग के फैसला लेने की तकनीक को सराहा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.