Hyundai ने पेश की Ioniq-5 N हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक कार, सिर्फ 18 मिनट में होगी चार्ज
Hyundai Ioniq 5 N: Hyundai अपनी नई EV कार Hyundai Ioniq 5 N लॉन्च करने जा रही है. यह कार 84kWh के पावरफुल बैटरी सेटअप के साथ उपलब्ध होगी. नई पीढ़ी की यह कार महज 18 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी. कंपनी ने हाल ही में अपनी इस शानदार कार से पर्दा उठाया है. अनुमान है कि Hyundai Ioniq 5 N को वैश्विक बाजार के बाद भारत में लॉन्च किया जाएगा. जिसमे स्टाइलिश लुक के अलावा डुअल मोटर के साथ 478kW की पावर देगी.
3 सेकंड में रफ्तार पकड़ लेगी
इसके साथ ही इस कार में 8 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन भी देखने (Hyundai Ioniq 5 N) को मिलने वाला है. इसका फ्रंट लुक शानदार होगा. कार में 21 इंच के बड़े पहिए दिए जाएंगे. कार में यूएसबी-सी पोर्ट, वायरलेस चार्जर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल डिस्प्ले होगा. कार 3.25 सेकेंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी. फिलहाल कंपनी ने इस कार की लॉन्चिंग डेट और डिलीवरी डेट के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है. इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन होगा.
एक वेरिएंट-तीन कलर ऑप्शन के साथ
फिलहाल Hyundai IONIQ 5 बाजार में उपलब्ध है. यह कार (Hyundai Ioniq 5 N) 5 सीटर कार है, इस एसयूवी में 584 लीटर का बूट स्पेस है. यह कार 50kW चार्जर से एक घंटे में चार्ज हो जाती है. कंपनी इस कार को 45.95 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर पेश करती है. कार में एक वेरिएंट और तीन कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं. यह कार सिंगल चार्ज में 631 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है. कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. इस कार में 72.6 kWh का बैटरी पैक है. कार में 214.56 bhp की पावर मिलती है. 11 किलोवाट एसी चार्जर से कार 6 घंटे 55 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है.
ये भी पढ़ें- सियासत की दुनिया में कदम रखेंगी Madhuri Dixit, 2024 के लोकसभा चुनाव में आजमाएंगी किस्मत!
कार में वायरलेस फोन चार्जर की सुविधा
यह 5 सीटर कार है. यह कार बाजार में वोल्वो XC40 रिचार्ज और Kia EV6 को टक्कर देती है. वहीं इसमें सुरक्षा के लिहाज से भी कई इंतजाम किये गये हैं जिसके लिए कार में छह एयरबैग हैं. इसमें 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम है. कार में वायरलेस फोन चार्जर और डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है. कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल है, जो कार के अचानक मुड़ने पर चारों पहियों को स्वचालित रूप से नियंत्रित करता है.
ये भी पढ़ें- World Cup Final मैच देखने अहमदाबाद जाएंगे PM Modi! 12 साल बाद इतिहास दोहराने की दहलीज पर Team India
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.