ओवैसी के सामने कांग्रेस ने उतारे उम्मीदवार, मुस्लिम चेहरे पर खेला दाव

0

Hyderabad Seat: तेलंगाना की हैदराबाद सीट दक्षिण भारत की काफी हॉट सीट मानी जाती है. इस सीट पर ओवैसी परिवार का कब्जा है. ऐसा माना जाता है की इस सीट से असादुद्दीन ओवैसी का जीतना लगभग तय होता है. लेकिन इस बार हैदराबाद का मुकाबला बेहद दिलचस्प है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस सीट से अब त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलने वाला है. जहां एक ओर भाजपा ने उम्मीद उतरे हैं तो वहीं अब कांग्रेस ने भी मुस्लिम चेहरे पर दाव खेला है.

कांग्रेस ने उतारे उम्मीदवार

कांग्रेस पार्टी ने हैदराबाद सीट को लेकर अपना पत्ता साफ कर दिया है. कांग्रेस ने हैदराबाद सीट से मुस्लिम चेहरे को मैदान में उतारा है. हैदराबाद के चुनाव को दिलचस्प बनाने और ओवैसी को टक्कर देने के लिए कांग्रेस पार्टी ने वलीउल्लाह समीर को चुनावी मैदान में उतारा है. इसके साथ ही भाजपा ने माधवी लता को इस सीट पर खड़ा किया है. जो की इस चुनाव में काफी सुर्खियां बटोर रही हैं.

ये भी पढ़ें:- Rajnath Singh ने कांग्रेस पर लगाए बड़े आरोप, सशस्त्र बालों को लेकर कही ये बात

ओवैसी का है दबदबा

बता दें हैदराबाद में लोकसभा का चुनाव चौथे चरण में होना है. आने वाली 13 मई को इस सीट पर मतदान होगा. इस को लेकर हैदराबाद की जनता काफी उत्साहित भी है. वहीं आपको बता दें हैदराबाद की इस सीट पर ahle असदुद्दीन ओवैसी के पिता चुनाव लड़ा करते थे. उनके बाद ओवैसी ने इस सीट से चुनाव लडना शुरू किया. और लगातार जीत दर्ज करते गए. गौरतलब हो की हैदराबाद में मुस्लिम वोटर्स की संख्या काफी ज्यादा है. ऐसे में ओवैसी को इस सीट से हराना इतना आसान नहीं होने वाला है.

ये भी पढ़ें:- आरक्षण पर पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरा, का डाली ये बात

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.