Hyderabad के नामपल्ली इलाके में बड़ा हादसा, अपार्टमेंट में भीषण आग लगने से 6 लोगों की जलकर मौत
Six people died in fire: दिवाली के मौके पर बीती रात बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां सोमवार को हैदराबाद में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि हैदराबाद के नामपल्ली इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट में अचानक आग लग गई. जिसमें छह लोगों की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जैसे ही आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को मिली, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. मौके पर मौजूद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाकर बिल्डिंग में मौजूद लोगों को बचाने की कोशिश कर रही है.
हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई
घटना के बारे में सेंट्रल जोन के डीसीपी वेंकटेश्वर राव ने बताया कि नामपल्ली इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट में आग लगने से छह लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. उन्होंने बताया कि यह पूरा हादसा नामपल्ली थाना क्षेत्र के बाजार घाट स्थित एक चार मंजिला अपार्टमेंट के नीचे स्थित कार रिपेयरिंग गैरेज में अचानक आग लगने से हुआ. देखते ही देखते गैराज में लगी आग की लपटें तेजी से पूरे अपार्टमेंट में फैल गईं. आनन-फानन में अपार्टमेंट में मौजूद लोग आग से बचने के लिए बाहर नहीं आ सके, जिससे वहां फंसे 6 लोगों की मौत हो गई और कई लोगों को बचाया गया.
#WATCH | Six people have died in a fire at a godown located in an apartment complex in Bazarghat, Nampally of Hyderabad, says DCP Venkateshwar Rao Central Zone. pic.twitter.com/sXepmTPB2f
— ANI (@ANI) November 13, 2023
ये भी पढ़ें- IND Vs NED: दिवाली पर Team India का डबल धमाका, लीग स्टेज का आखिरी मैच 160 रनों से जीता
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम
पुलिस ने बताया कि घटना में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. इसके साथ ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, जो आग बुझाने में जुटी हुई हैं. बता दें कि घटना स्थल से सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि आग की लपटें ऊपर तक उठ रही हैं. इस दौरान भीषण आग लगने के कारण भारी धुआं भी उठ रहा है और दमकल की गाड़ियों के साथ स्थानीय लोग आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- World Cup 2023: 12 साल से सेमीफाइनल में नहीं जीती है Team India, New Zealand के सामने तो हालात और खराब
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.