Gaza अस्पताल पर हमले में सैकड़ों लोगों की मौत, PM नेतन्याहू ने हमले से किया इनकार

0

Israel Palestine War: इजरायल और हमास के बीच लगभग 12 दिनों से लागातार युद्ध जारी है, जिसमें करीब पांच हजार लोगों की मौत हो गई है. इस बीच मंगलवार को गाजा के एक अस्पताल पर विस्फोट हुआ .जिसमें सैकड़ों लोगों की मौत हो गयी. इस हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सोशल मीडिया पर ट्वीट किया था. जिसे बाद पोस्ट को हटा दिया गया. अब ट्वीट को हटाय जाने पर विवाद हो गया है. इस हमले पर हमास और इजरायल एक दूसरे पर आरोप मढ़ रहे हैं। इजरायल हमास पर आरोप लगा रहा है तो फलस्तीनी इजरायल पर आरोप लगा रहा है.

पोस्ट पर विवाद क्यो हुई?

बता दे की इजरायल के प्रधानमंत्री के सोशल मीडिया पर हमले की पोस्ट की गयी. जिसमें नेतन्याहू ने कहा था कि यह संघर्ष अंधेरे और रोशनी के बच्चों के बीच है. यह इंसानियत और जंगलराज की लड़ाई है. हालांकि, यह पोस्ट पीएम नेतन्याहू ने इजरायल संसद में कही थी जो रिकॉर्ड में है।

क्या है पूरा मामला?

बता दे कि मंगलवार को गाजा पट्टी में स्थित अल-अहली अरब अस्पताल में इजरायल की ओर से विस्फोट किया गया. जिसमें सैकड़ों लोगों की जाने की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि मलबे में कई लोग दब गए है. फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा जा रहा है कि अगर इस हमले की पुष्टि हो जाती है, तो यह 2008 के बाद सबसे बड़ा इस्राइली हमला होगा।

ये भी पढ़ें- Salman Khan ने शेयर किया Emraan Hashmi का डैशिंग लुक, लिखा- Tiger 3 में आतिश करेगा आतिशबाजी

पीएम ने हमले से किया इनकार

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को ट्वीट कर हमास पर गाजा के अस्पताल पर हुए हमले का आरोप लगाया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि गाजा के अस्पताल हमले के स्रोतों से खुफिया जानकारी मिली है कि इसके लिए इस्लामिक जिहाद ही जिम्मेदार है। इसरायल के प्रधानमंत्री ने कहा की यह बात दुनिया को पता चलना चाहिए कि गाजा के अस्पताल पर हमला बर्बर आतंकवादियों ने किया है. न कि इस्राइली सुरक्षा बलों ने। इसरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के प्रवक्ता ताल हेनरिक ने कहा कि इसरायली सेना ने गाजा के अस्पताल पर हमला नहीं किया है. हम सिर्फ और सिर्फ हमास के आतंकियों के ठिकानों पर ही हमले कर रहे है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15 की विजेता Tejasswi Prakash ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, ऑरेंज ऑउटफिट में साझा की फोटोज

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.