फिल्म ‘बवाल’ पर भारी बवाल, यहूदी संगठन ने की बैन करने की मांग

0

Bollywood News: वरुण धवन (Varun Dhawan) और जान्हवी कपूर (Jahanvi Kapoor) की फिल्म ‘बवाल’ को OTT प्लेटफार्म से हटाने की मांग तेज़ हो गयी है. नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म बवाल 21 जुलाई को OTT प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ हुई थी. फिल्म में पति-पत्नी के रिश्तो को WORLD WAR 2 से जोड़ा गया है. फिल्म को लगातार BAN करने की मांग एक सामाजिक संगठन के द्वारा की जा रही है|

क्यों हो रही बैन करने की मांग?

यहूदी मानवाधिकार संगठन ने इस फिल्म को BAN करने की मांग कर रही है. संगठन का कहना है की विश्वयुद्ध में मारे गए यहूदियों के स्मृति को चोट पहुंचाने की कोशिश है. दरअसल फिल्म में पति-पत्नी के आधुनिक रिश्ते और WORLD WAR 2 के दौर में ज़र्मनी के तानाशाह एडॉल्फ हिटलर के अत्याचारों के बीच में तुलना की गई है. उस पर विवाद हो रहा है. गौरतलब है कि फिल्म के कई सीन पर आपत्ति जताई जा रही है. इस फिल्म में गैस चैम्बर जैसी क्रूरता को दोनों के रिश्ते में बदलाव के तौर पर दिखया गया है|

ये भी पढ़ें: Kargil Diwas के मौके पर Rajnath Singh ने दिलाई पाक धोखे की यादकहा- ‘हमारी पीठ में छुरा घोंपा लेकिन अब…’

रब्बी कपूर ने की फिल्म को रोकने की मांग

रब्बी अब्राहम कूपर जो की साइमन विसेन्थल सेंटर के एसोसिएट डीन और ग्लोबल सोशल एक्शन के निर्देशक है. इन्होने ने भी फिल्म को OTT से तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है. उनका कहना है फिल्म ने मारे गए लाखो यहूदियों और लाखो अन्य पीड़ित लोगो की स्मृतियों को अपमानित किया है। यहूदी मानवाधिकार संगठन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अगर फिल्म निर्माता का लक्ष्य कथित तौर पर नाजी मृत्यु शिविर में एक काल्पनिक दृश्य फिल्माकर अपनी फिल्म के लिए PR हासिल करना था तो वह सफल हो गए हैं. अमेजन को नाजी नरसंहार के लाखों पीड़ितों की पीड़ा और सिस्टमैटिक मर्डर की इस बेवकूफाना कहानी ‘बवाल’ की स्ट्रीमिंग तुरंत बंद करनी चाहिए|

ये भी पढ़ें: भारत का इकलौता सैनिक जिसका बना है मंदिरचीनी सैनिक भी देते हैं सम्मानजानें क्या है उनकी दिलचस्प कहानी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.