Australian Open के फाइनल में पहुंचे HS Prannoy, फाइनल में होगी चीनी खिलाडी वेंग होंगयांग से टक्कर
Australian Open: ऑस्ट्रेलियन ओपन से भारतीय बैडमिंटन टीम के लिए अच्छी खबर आ रही है. भारतीय शटलर एचएस प्रणय का शानदार फॉर्म जारी है. भारतीय शटलर ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बना ली है. भारतीय शटलर एचएस प्रणय ने भारत के ही प्रियांशु राजावत सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बनाई है. एचएस प्रणय ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहली बार जगह बनाई है. एचएस प्रणय का फाइनल में वेंग होंगयांग से सामना होगा। वेंग होंगयांग की वैश्विक रैंकिंग्स 24वीं है।
फाइनल में वेंग होंगयांग से होगा एचएस प्रणय का सामना
भारतीय शटलर आजकल शानदार फॉर्म में है. कुछ दिनों पहले ही एचएस प्रणय ने थॉमस कप जीतकर इतिहास रचा था. भारतीय प्रशंसक अब प्रणय से ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने की उम्मीद कर रहे है. गौरतलब है की आंकड़े के मुताबिक एचएस प्रणय अब तक 8 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लिया है. बता दे कि भारतीय शटलर अब तक क्वार्टर फाइनल का सफर 6 बार तय किया है. बैडमिंटन के मेंस सिंगल्स इतिहास के सफल खिलाड़ियों में भारतीय दिग्गज की गिनती होती है. भारतीय शटलर ने अपनी निरंतरता से सबको प्रभावित किया है।
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर छाया Kumar Sanu का फैन, Singer से मिलने 1200KM साइकिल चलाकर पहुंचा मुंबई!
HS Prannoy was tested early on especially by Priyanshu Rajawat but the veteran comes through in straight games. Smart badminton by the India No 1. Second World Tour final of the year.
Wonderful embrace at the net. Hopefully we see more of this match up. pic.twitter.com/CJY1aQI7UW
— Vinayakk (@vinayakkm) August 5, 2023
अच्छी शुरूआत के बाद प्रियांशु राजावत ने लय गंवाई
ऑस्ट्रेलियन ओपन में प्रियांशु राजावत और एचएस प्रणय की बात अगर कि जाए तो प्रियांशु राजावत ने शुरू में अच्छा शुरुआत किया था. पहले सेट में प्रियांशु अच्छा खेल दिखाया था. प्रियांशु ने प्रणय के खिलाफ काफी देर तक लगातार हमला बोला परन्तु अपना लय बरकरार नहीं रख सके. प्रियांशु के खिलाफ एचएस प्रणय ने शानदार वापसी की और वापस खेल में आने का मौका नहीं दिया. अब एचएस प्रणय का सामना फाइनल में चीनी खिलाडी वेंग होंगयांग से होगा।
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद बोले Rahul Gandhi, भारत के विचार की रक्षा करना मेरा कर्तव्य
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.