Australian Open के फाइनल में पहुंचे HS Prannoy, फाइनल में होगी चीनी खिलाडी वेंग होंगयांग से टक्कर

0

Australian Open: ऑस्ट्रेलियन ओपन से भारतीय बैडमिंटन टीम के लिए अच्छी खबर आ रही है. भारतीय शटलर एचएस प्रणय का शानदार फॉर्म जारी है. भारतीय शटलर ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बना ली है. भारतीय शटलर एचएस प्रणय ने भारत के ही प्रियांशु राजावत सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बनाई है. एचएस प्रणय ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहली बार जगह बनाई है. एचएस प्रणय का फाइनल में वेंग होंगयांग से सामना होगा। वेंग होंगयांग की वैश्विक रैंकिंग्स 24वीं है।

फाइनल में वेंग होंगयांग से होगा एचएस प्रणय का सामना

भारतीय शटलर आजकल शानदार फॉर्म में है. कुछ दिनों पहले ही एचएस प्रणय ने थॉमस कप जीतकर इतिहास रचा था. भारतीय प्रशंसक अब प्रणय से ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने की उम्मीद कर रहे है. गौरतलब है की आंकड़े के मुताबिक एचएस प्रणय अब तक 8 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लिया है. बता दे कि भारतीय शटलर अब तक क्वार्टर फाइनल का सफर 6 बार तय किया है. बैडमिंटन के मेंस सिंगल्स इतिहास के सफल खिलाड़ियों में भारतीय दिग्गज की गिनती होती है. भारतीय शटलर ने अपनी निरंतरता से सबको प्रभावित किया है।

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर छाया Kumar Sanu का फैन, Singer से मिलने 1200KM साइकिल चलाकर पहुंचा मुंबई!

अच्छी शुरूआत के बाद प्रियांशु राजावत ने लय गंवाई

ऑस्ट्रेलियन ओपन में प्रियांशु राजावत और एचएस प्रणय की बात अगर कि जाए तो प्रियांशु राजावत ने शुरू में अच्छा शुरुआत किया था. पहले सेट में प्रियांशु अच्छा खेल दिखाया था. प्रियांशु ने प्रणय के खिलाफ काफी देर तक लगातार हमला बोला परन्तु अपना लय बरकरार नहीं रख सके. प्रियांशु के खिलाफ एचएस प्रणय ने शानदार वापसी की और वापस खेल में आने का मौका नहीं दिया. अब एचएस प्रणय का सामना फाइनल में चीनी खिलाडी वेंग होंगयांग से होगा।

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद बोले Rahul Gandhi, भारत के विचार की रक्षा करना मेरा कर्तव्य

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.