How to Deal With Office Politics: ऑफिस में आपके साथ भी हो रहा है भेदभाव? बॉस की चापलूसी करने वाले जरूर पढ़ें

0

How to Deal With Office Politics: आजकल कई ऑफिस में एक नया खेल चालू हुआ है, जिसे कहते हैं ‘फेवरेटिज्म’ मतलब, बॉस लोग की चापलुसी करने वाले एम्पलाइज जिनका वह खुलकर सपोर्ट करते हैं, भले ही वो टाइम से ऑफिस आएं या न आएं, टारगेट्स पूरे करें या न करें, बाकी टीममेट्स के साथ उनका बिहेवियर कैसा भी हो। ये फेवरेट्स बिना किसी टैलेंट के भी आगे बढ़ते रहते हैं और बाकियों की तो हालत ऐसी हो जाती है, जैसे क्रिकेट मैच में बिना बैट के बल्लेबाजी कर रहे हों।

अब उनका सोचिए, जो लोग समय पर ऑफिस आते हैं, अपने डेली टारगेट्स को पूरा करते हैं, अपनी स्किल्स को बढ़ाने की कोशिश करते हैं और वर्क-लाइफ बैलेंस भी रखते हैं। हां इनमें आप खुदको भी रख सकते हैं। ऐसे एम्पलाइज का पूरा फोकस अपने काम पर होता है, लेकिन बॉस को तो बस अपने फेवरेट्स ही नजर आते हैं। बड़ी नाइंसाफी है रे बाबा!

भेदभाव का ड्रामा

  • फेवरेटिज्म के इस खेल में, जो लोग अपने काम से मतलब रखते हैं, उन्हें कई तरीकों के भेदभाव का सामना करना पड़ता है। चलिए, आपको बताते हैं कि ये भेदभाव कैसे-कैसे रंग दिखाता है।
  • आपके काम में बिना मतलब की गलतियां निकालकर आपको परेशान करना।
  • आपकी बातों को सुनकर अनसुना कर देना।
  • आपको हर छोटी-बड़ी बात पर टोकना और आपके हर काम में टांग अड़ाना।
  • छोटी सी गलती पर भी आपको सवाल-जवाब के कटघरे में खड़ा कर देना।
  • आपको बिना मतलब के टारगेट्स देकर परेशान करना।
  • टारगेट्स पूरा करने के बाद भी आपको प्रमोशन न मिलना।

ऐसे माहौल में कैसे करें सर्वाइव?

  • अब सवाल उठता है कि इस ड्रामे में कैसे सर्वाइव करें? चिंता मत कीजिए, हम आपके लिए कुछ उपाय लाए हैं।
  • अगर आपका मैनेजर या बॉस आपको बेवजह परेशान करता है, तो लड़ने-झगड़ने के बजाय सब कुछ नोट करें। बाद में, इन रिकॉर्ड्स को सबूत के तौर पर पेश करें।
  • अगर आप अपने बॉस से सीधे बात नहीं कर सकते, तो मैनेजमेंट से बात करें। उन्हें बताएं कि टीम में कैसा माहौल है। शायद आपकी बातें सुन ली जाएं।
  • अगर आपको लगता है कि इस माहौल में सर्वाइव करना मुश्किल है, तो नौकरी छोड़ने का निर्णय लेने से पहले एक प्लान-बी तैयार रखें। बिना प्लान-बी के नौकरी छोड़ना, मतलब खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मारना।

ये भी पढ़ें- Web Series On UP Mafia: UP माफियाराज की धमाकेदार वेब सीरीज, जहां दिखेंगी गैंगवार की सच्ची और काल्पनिक कहानियां

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.