How to apply for Voter ID: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है. इन राज्यों में 7 नवंबर से 17 नवंबर तक चुनाव होंगे. जिसके नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. ऐसे में आयोग ने नए और पुराने मतदाताओं को वोटिंग लिस्ट में सुधार करने का बड़ा मौका दिया है. खबर है कि वे इसके लिए एक अभियान भी शुरू करेंगे. इसका लक्ष्य सटीक मतदाता सूची जारी करके मतदाताओं की भागीदारी को बढ़ाना है.
23 अक्टूबर तक सूची में सुधार कर सकेंगे
चुनाव आयोग के मुताबिक 17 अक्टूबर को एक बार फिर वोटर लिस्ट जारी की जाएगी. उसके बाद 23 अक्टूबर तक वोटिंग लिस्ट में सुधार जारी रहेगा. हालांकि, आम जनता के बीच इसे लेकर कई सवाल हैं. लोग जानना चाहते हैं कि वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें तो आपको बता दें कि वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने के कई तरीके हैं. ऑनलाइन सबसे सरल विकल्प है. यहां आपको वो सारी जानकारी मिल जाएगी जो आपको चाहिए. यदि आपको कोई त्रुटि मिलती है, तो आप सुधार का अनुरोध कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आपका वोटर आईडी कार्ड नहीं बना तो ऐसे अप्लाई कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें- World Cup 2023: मैच जीतने के बाद उदास होकर मुस्कुराते दिखे KL Rahul, जानें क्या है पूरा मामला
वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं
- आज से वोटर आईडी कार्ड बनवाना बेहद आसान हो गया है. ऑनलाइन वोटर कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल (https://voters.eci.gov.in/) पर जाएं.
- यदि आपके पास पहले से कोई खाता नहीं है, तो एक नया खाता बनाएं.
- यदि आप पुराने उपयोगकर्ता हैं, तो आगे बढ़ने के लिए अपने क्रेडेंशियल्स के साथ लॉगिन या रजिस्टर करें.
- लॉग इन करने के बाद रजिस्टर एज़ न्यू वोटर/वोटर पर क्लिक करें.
- फॉर्म 6 (नए मतदाताओं के लिए आवेदन पत्र) पर क्लिक करें.
- सभी फ़ील्ड भरें, आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें और फ़ोटो अपलोड करें.
- ऑनलाइन फॉर्म भरें और पूरा होने पर प्रीव्यू और सबमिट पर टैप करें.
- वोटर आईडी से संबंधित सभी अपडेट के लिए आपके पंजीकृत ई-मेल पर एक मेल भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें- जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में डांस करते दिखे Virat Kohli, फील्डिंग कोच ने दिया गोल्ड मेडल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.