कैसा है Volvo का नया कार C40 Recharge? कार कंपनी ने बढ़ाई कीमत

0

Volvo C40 Recharge: कारों बनाने वाली वोल्वो कंपनी ने अपने C40 रिचार्ज कार की कीमतों में बदलाव कर दिया है. अब कंपनी के द्वारा इसकी इंट्रोडक्टरी प्राइस में बढ़ोतरी हो गई है. इस कूप-एसयूवी को 61.25 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया था. वहीं कंपनी ने दावा किया है कि 5 सितंबर से इस कार कि 100 से अधिक बुकिंग प्राप्त हुई है. दिल्ली में अब C40 रिचार्ज कार की कीमत 62.95 लाख रुपये से शुरू होती है.

कैसी कार है वोल्वो C40 रिचार्ज ?

बता दें कि SUV का कूप-एसयूवी मॉडल है वोल्वो C40 रिचार्ज और XC40 रिचार्ज. इस कार में 4.4 मीटर लंबी ईवी में खड़ी रेक वाली विंडस्क्रीन और री डिजाइंड टेल-लाइट्स भी दी गई हैं. C40 रिचार्ज में पिक्सेल एलईडी हेडलाइट्स भी मिलती हैं, जो भारत में किसी भी वोल्वो मॉडल में एकमात्र है. वहीं बात अगर C40 रिचार्ज के फीचर्स की करे तो 9.0-इंच पोर्ट्रेट-स्टाइल इंफोटेनमेंट यूनिट एक पैनोरामिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, एक 360-डिग्री कैमरा, एडीएएस तकनीक, ड्राइवर-साइड मेमोरी फ़ंक्शन और हीटिंग और कूलिंग सिस्टम के साथ फ्रंट सीटें, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और एक प्रीमियम हरमन कार्डन साउंड सिस्टम मिलता है.

ये भी पढ़ें- IND-PAK मैच को लेकर काशी के ज्योतिषी की भविष्यवाणी, ग्रहों के अनुसार जानें किसका पलड़ा भारी!

वोल्वो C40 रिचार्ज का कैसा है पावरट्रेन

बता दें कि इस इलेक्ट्रिक कूप में ड्यूल मोटर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. जिसमें प्रत्येक एक्सल पर लगा मोटर 408hp और 660Nm का आऊटपुट जेनरेट करता है. यह कार मात्र 4.7 सेकंड में 0-100kph की गति पकड़ने में सक्षम है. इसमें 530 किमी की WLTP- प्रमाणित की गई रेंज मिलने का दावा किया गया है. इसे 78kWh बैटरी पैक से जोड़ा गया है. इसमें XC40 रिचार्ज की तुलना में रेंज में काफी सुधार हुआ है. जिसके साथ यह अपना पावरट्रेन शेयर करती है, जिसका कारण नई पीढ़ी की बैटरी सेल तकनीक और बेहतर एयरोडायनेमिक का होना है.

ये भी पढ़ें- कुकर्म से शर्मसार देहरादून! PORN दिखा 12 साल के नाबालिग ने किया तीसरी कक्षा के छात्र से गलत काम

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.