Kriti Sanon: बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन का जलवा फिल्म इंडस्ट्री में देखने को मिल रहा है. अभिनेत्री को 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में उनकी फिल्म ‘मिमी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के अवॉर्ड से नवाजा गया है. अभिनेत्री ये पुरस्कार लेने अपने माता-पिता के साथ पहुंची थी. इस इवेंट का आयोजन दिल्ली में स्थित विज्ञान भवन में हुआ था. बता दें कि अभिनेत्री कृति सेनन ने साल 2014 में महेश बाबू के साथ फिल्म ‘नेनोक्कडाइन’ से अपने करियर का शुरुआत किया था. परंतु फ़िल्मी दुनिया में आने से पहले उन्हें काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा था. जिसमें उन्हें अपने पेरेंट्स को भी मनाना शामिल है.
कृति के सामने घरवालों ने रखी थी शर्त
अभिनेत्री कृति सेनन ने एक इंटरव्यू में बताया कि कृति ने कहा कि मैं कॉलेज के थर्ड ईयर में थी और मैंने अपने पेरेंट्स को बताया कि मैं फिल्मों में ट्राई करना चाहती हूं. उस समय पेरेंट्स ने कहा कि तुम्हें अपना बीटेक कंपलीट करना होगा और डिग्री लेनी पड़ेगी. मेरे पेरेंट्स ने कहा कि तुम ऐसे बीच में छोड़कर नहीं जा सकतीं.
View this post on Instagram
कृति सेनन ने आगे कहा कि उसके बाद मैंने कहा ठीक है मैं अपना बीटेक कंपलीट करूंगी. जिसके बाद मैंने ऐसा किया और साथ ही ऑडिशंस देती रही, मॉडलिंग करती रही. जिसके बाद मेरे पेरेंट्स ने कहा कि अगर तुम्हे कोई फिल्म नहीं मिली तो क्या करोगी. उसके बाद मैंने उनके साथ एक डील की. मैंने उनसे कहा कि मैं GMAT की तैयारी करूंगी. क्योंकि GMAT का स्कोर 5 सालों के लिए वैलिड होता है.
ये भी पढ़ें- Kajal Aggarwal ने सोशल मीडिया पर बरपाया कहर, यूजर्स ने दिए चौकाने वाले प्रतिक्रिया
कैसे बनाया अपने सफर को आसान
इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री ने बताया कि मैंने वादा किया कि मैं सारे ऑडिशंस भी दूंगी और साथ में GMAT के लिए कोचिंग क्लासेस भी लूंगी. मैं एग्जाम दूंगी और अच्छे नंबरों से पास भी करूंगी. क्योंकि स्कोर 5 सालों के लिए मान्य होगा तो अगर पीछे मुड़कर देखना भी पड़ा तो मेरे पास यह ऑप्शन रहेगा. तो मैंने दो महीने का ब्रेक लेकर एग्जाम दिया और 710 नंबर हासिल किए जो कि काफी अच्छा स्कोर था. इसके बाद मैंने डिसाइड किया कि बस अब इस स्कोर को साइड रखो और अब मैं वो करूंगी जो मैं वाकई में करना चाहती हूं. शुक्र हैं मुझे आज तक इन स्कोर्स को यूज करने की जरूरत नहीं पड़ी.
ये भी पढ़ें- America से तनाव के बीच Iran का बड़ा फैसला, अंग्रेजी-अरबी समेत सभी विदेशी भाषाओं पर लगाया प्रतिबंध
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.