Tamil Nadu में भीषण सड़क हादसा, 2 बसें टकराईं, 5 लोगों की मौत 60 घायल, पुलिस के बयान ने चौंकाया

0

Tamilnadu News: तमिलनाडु से बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है. वहां दो बसों की टक्कर में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई है. इस दुर्घटना में 60 लोगों के भी घायल होने की भी खबर सामने आई है. घायलों का इलाज जारी है. उन्हें तिरुपत्तूर जिले के वानीयंबाडी सरकारी अस्पताल और वेल्लोर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नेशनल हाइवे पर हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार शनिवार को सुबह-सुबह चेन्नई-बेंगलुरु नेशनल हाइवे पर सरकारी बस और अन्य बस की आमने-सामने की टक्कर हो गई. पांच लोगों की इस दुर्घटना में मौत हो गई. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार दोनों बसों का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. अधिकारी ने बताया है कि पुलिस ने मौके पर दस एम्बुलेंस के माध्यम से घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

ये भी पढ़ें- Sharad Pawar से मीटिंग कर दिल्ली पहुंचे Ajit Pawar, सियासी अटकलों के बीच हुई पारिवारिक मुलाकात

पुलिस अधिकारी का बयान

पुलिस के अनुसार मृतकों में 32 साल की रितिका, वानियमबाड़ी के 37 मोहम्मद फिरोज, एसईटीसी बस चालक के. एलुमलाई और चित्तूर के बी अजित की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ऑम्नि बस चालक एन सैयद ने भी बाद में दम तोड़ दिया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना सुबह करीब 4 बजे हुई. सरकारी बस और ऑम्नि बस के टक्कर की वजह से लोगों की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने एक्सीडेंट को लेकर मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस यह जांच कर रही है कि ये हादसा कैसे हुआ है.

ये भी पढ़ें- भाजपा नेता Jaya Prada पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, गैर जमानती अरेस्ट वारंट जारी, कोर्ट में होगी पेशी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.