दमदार बैटरी बैकअप के साथ बाजार में आया Honor X7b स्मार्टफोन, फीचर्स देख मुंह में आएगा पानी

0

Honor X7b: चीन की मशहूर फोन निर्माता कंपनी Honor ने ग्लोबल मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस Honor X7b फोन में कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं. ऑनर ने अपने इस लेटेस्ट फोन में कैमरे से लेकर बैटरी तक कई खास फीचर्स दिए हैं. अगर आप नए फोन की तलाश में हैं तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. नीचे जानिए क्या हैं इसके फीचर्स.

हॉनर X7b के फीचर्स

ऑनर कंपनी ने इस फोन को 6GB, 8GB और 12GB रैम के ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है. इसमें 128GB और 256GB इंटरनल स्टोरेज है. इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है. फोन में 6.8 इंच फुल एचडी प्लस टीएफटी एलसीडी स्क्रीन है. इसके साथ 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट और एंड्रॉइड 13 ओएस सपोर्ट है.

Honor X7b फोन का कैमरा सेटअप

डिवाइस में 6000mah की पावरफुल बैटरी के साथ 35W फास्ट चार्जर दिया गया है. कंपनी का दावा है कि यह फोन एक बार फुल चार्ज होने पर 18 घंटे का वीडियो प्लेबैक देता है. वहीं, फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 108MP मुख्य कैमरा, 5MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP मैक्रो सेंसर है. इसके साथ एलईडी फ्लैश लाइट भी मिलती है. फ्रंट में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- देश ही नहीं विदेशी सिनेमाघरों में भी है Ranbir Kapoor की Animal का क्रेज, तोड़ दिए पिछले सारे रिकॉर्ड

हॉनर X7b की कीमत

फोन को एमराल्ड ग्रीन, फ्लोइंग सिल्वर और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. फोन की कीमत 249 डॉलर (20800 रुपये) है. यह फोन कब और किन बाजारों में उपलब्ध होगा, इसके बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. यह फोन भारत में लॉन्च होगा या नहीं, इसके बारे में कंपनी ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

ये भी पढ़ें- WPL 2024 की नीलामी में 165 महिला खिलाड़ियों के नाम पर लगेगी बोली, BCCI ने जारी की लिस्ट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.