Honor Play 50 Plus: 256GB स्टोरेज और बड़ी बैटरी के साथ आ रहा ये फोन, फीचर्स सुनकर उड़ जाएंगे होश
Honor Play 50 Plus: ऑनर इन दिनों प्ले सीरीज के तहत एक स्मार्टफोन पर काम कर रहा है. कहा जा रहा है कि कंपनी जल्द ही कई अपग्रेडेड फीचर्स के साथ ऑनर प्ले 50 प्लस को चीनी मार्केट में ला सकती है. आपको बता दें, इस सीरीज के तहत Honor Play 40 को ब्रांड ने पिछले साल चीन में पेश किया था और अब हाल ही में सीरीज के आगामी मॉडल की लॉन्चिंग की पुष्टि कर दी गई है. इसके डिजाइन और कुछ फीचर्स की डिटेल भी सामने आ गई है. आइये इसके बारे में जानें.
Honor Play 50 Plus को चीन में लॉन्च किया जाएगा
ऑनर चाइना की साइट पर इस स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ जानकारी सामने आई है. कहा जा रहा है कि फोन में पंच होल डिस्प्ले एलसीडी पैनल दिया जाएगा. इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर की सुविधा देखने को मिलेगी. यह फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा. कंपनी की ओर से कहा गया है कि इस फोन के रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा.
हॉनर प्ले 50 प्लस के फीचर्स की पुष्टि
ऑनर की ओर से पुष्टि की गई है कि इस स्मार्टफोन में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की सुविधा होगी. इसमें 35 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 6000 एमएएच की बैटरी जोड़ी जाएगी. कहा जा रहा है कि इस फोन को बजट रेंज में लाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- World Cup 2023: मैच जीतने के बाद उदास होकर मुस्कुराते दिखे KL Rahul, जानें क्या है पूरा मामला
फोन के संभावित फीचर्स
इस फोन के अन्य फीचर्स की जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन 3डी सर्टिफिकेशन पर इसके फीचर्स लीक हो गए हैं. जिसके आधार पर फोन में 6.74 इंच एलसीडी पैनल वाला डिस्प्ले देखा जा सकता है. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz बताया गया है. हॉनर का यह फोन डाइमेंशन 700 प्रोसेसर से लैस हो सकता है. बता दें, इस फोन के भारत और ग्लोबल लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ें- जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में डांस करते दिखे Virat Kohli, फील्डिंग कोच ने दिया गोल्ड मेडल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.