Honda XL750 Transalp: 3 सेकेंड में पकड़ लेती है 100 किमी की स्पीड, ये है होंडा की हाई पावर बाइक XL750
Honda XL750 Transalp: भारतीय दोपहिया बाजार में एडवेंचर बाइक्स का एक अलग सेगमेंट है. होंडा XL750 ट्रांसलैप इस सेगमेंट की एक शानदार बाइक है. धांसू लुक वाली इस बाइक में 755 सीसी का दमदार इंजन है. यह बाइक 3.8 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. बाइक में स्पोक व्हील और मस्कुलर फ्रंट लुक दिया गया है.
खराब सड़कों पर गाड़ी चलाना आसान
यह बाइक 90 bhp की पावर देती है. यह बाइक सड़क पर 23 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है. दिखने में भारी इस बाइक का कुल वजन 208 किलोग्राम है. होंडा की इस बाइक की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है.
Honda XL750 Transalp एक लॉन्ग रूट बाइक है, इसमें 16.9 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है. बाइक में लिक्विड कूल्ड इंजन है, जो जल्दी गर्म नहीं होता. होंडा ने इस बाइक में सीट की ऊंचाई 850 मिमी दी है, जिससे खराब सड़कों पर चलाना आसान हो जाता है.
ये भी पढ़ें- Byju’s ने BCCI को लगाया 158 करोड़ रुपये का चूना, डील के बदले मिला धोखा, जानिए पूरा मामला
एक वैरिएंट और दो रंग विकल्प
Honda XL750 Transalp 11 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. यह बाइक फिलहाल एक वेरिएंट और दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. बाइक में 75 Nm का पीक टॉर्क मिलता है. सुरक्षा के लिए इसके फ्रंट और रियर दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. इस बाइक के फ्रंट में 21 इंच और रियर में 18 इंच के टायर हैं. बाइक में टीएफटी कलर डिस्प्ले मिलता है.
बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम मिलता है. इसमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम है, जो तेज रफ्तार में अचानक ब्रेक लगने या टायर फिसलने की स्थिति में बाइक को नियंत्रित करने में मदद करता है. यह एक एडवेंचर बाइक है, जिसे खासतौर पर पहाड़ों या खराब सड़कों के लिए हाई एंड बनाया गया है. यह बड़े साइज की बाइक आरामदायक हैंडलबार के साथ आती है.
ये भी पढ़ें- Karni Sena President की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, 2 अज्ञात बदमाशों ने घर के बाहर उतारा मौत के घाट
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.