गृह मंत्रालय के दफ्तर में सुरक्षा चूक, इस नियत से घुस रहा था अनजान व्यक्ति

0

Home Ministry Security Breach: हाल ही में देश के सांसद में हुए सिक्योरिटी ब्रीच के बाद अब भारत सरकार के गृह मंत्रालय में इसे दोहराने का प्रयास किया जा रहा था. मिली जानकारी के मुताबिक एक युवक फर्जी पहचान पत्र के साथ नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय के दफ्तर में घुसने की कोशिश कर रहा था. मौके पर ही पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. देखी पुलिस ने युवक के इस इरादे को नाकाम कर दिया. वहीं मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.

क्या है मामला

फर्जी पहचानपत्र के साथ पकड़े युवक की पहचान आदित्य प्रताप सिंह के रूप में हुई है. आदित्य फर्जी पहचानपत्र के साथ नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय के ऑफिस में घुसना चाह रहा था. मौके पर ही कर्तव्य पथ थाने की पुलिस ने युवक को अपने गिरफ्त में ले लिया. वहीं युवक का फिलहाल कोई भी टेरर लिंक नही पता चला है. अब तक की जांच में पता चला है कि युवक किसी जालसाजी के सिलसिले से मंत्रालय के अंदर घुस रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें:- UCC पर क्या बोले मौलाना मदनी, कहा ऐसा कानून हम नही…

संसद में हुआ था हमला

बता दें हाल ही में 13 दिसंबर को संसद के अंदर दो युवकों ने सेंधमारी की थी. दोनो युवक को भाजपा के एक नेता के पास से दर्शक दीर्घा में आने की अनुमति मिली थी. लेकिन बीच में ही दोनो युवक संसद में घुस गए और कलर स्प्रे किया था. हालाकि दोनो को ही सांसदों ने पकड़ लिया था और सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया था. इसके बाद संसद में सुरक्षा को लेकर खूब आवाज बुलंद हुई थी.

ये भी पढ़ें:- टेक कंपनियों में भारी छटनी चालू, हजारों कर्मचारी धो रहे नौकरी से हाथ

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.