20 अगस्त को गृहमंत्री अमित शाह का भोपाल दौरा, शिवराज सिंह बोले- चुनाव से पहले कांग्रेस में खलबली

0

Madhya Pradesh Election 2023: देश के तीन बड़े राज्यों में आगामी दो महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले है। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों को आगामी 2024 के लोकसभा चुनावों के सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है। इसी बीच आगामी 20 अगस्त को गृहमंत्री मध्यप्रदेश में होने वाले चुनावों का जायजा लेने के लिए भोपाल के दौरे पर जाएंगे। इसी बीच मध्यप्रदेश कांग्रेस पार्टी के आरोप पत्र पर शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है। शिवराज ने कहा, कि भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से मैदान में है। आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनावों के लिए युद्ध स्तर पर हमारी तैयारियां चल रही है। हमारी चुनावी तैयारियों से घबराकर कांग्रेस पार्टी बौखला चुकी है, इसलिए उल-जलूल आरोप लगा रही है। सीएम शिवराज सिंह ने कहा, कि कांग्रेस ढिंढोरा पीट रही थी। कि वह 1 साल पहले उम्मीदवार घोषित कर देंगे, 6 महीने पहले उम्मीदवार घोषित कर देंगे, लेकिन कुछ नहीं किया। भारतीय जनता पार्टी ने तो अपने उम्मीदवार घोषित भी कर दिए। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारे सेनापति अब मैदान में है। और हम पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।

बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची

भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. 230 सदस्यी मध्यप्रदेश विधानसभा में 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई है। इसके साथ ही बीजेपी ने चुनावों का बिगुल बजा दिया हैं।

ये भी पढ़ें- Bittu Bajrangi को LUNGI में दौड़ाकर पुलिस ने किया गिरफ्तार, Nuh हिंसा का था मास्टरमाइंड

अमित शाह देखेंगे रिपोर्ट कार्ड

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, कि हमारी तैयारी को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह दौरे पर आ रहे हैं। अब तक की चुनावी तैयारियों का रिपोर्टकार्ड हम अमित शाह के सामने रखने की कोशिश करेंगे। इसके साथ ही आगामी चुनावों के लिए गृहमंत्री के दिशा-निर्देशों पर हम काम करेंगे।

ये भी पढ़ें- 21वीं सदी में भारत के इस गांव में जला उम्मीद का पहला BULB, 77 साल से लोग कर रहे थे इंतजार

20 सालों से हैं भाजपा का शासन

मध्यप्रदेश में लगभग पिछले 20 सालों से भाजपा का शासन है। लगातार शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बने हुए हैं। 2013 के चुनावों में भाजपा को मध्यप्रदेश में प्रचंड जीत मिली थी। लेकिन 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी ने जबरदस्त वापसी करते हुए जीत हासिल की थी। कमलनाथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे। लेकिन एक साल से भी कम समय में ही सरकार में सेंधमारी हो गई। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 39 विधायकों के समर्थन के साथ बीजेपी को समर्थन दे दिया। और बीजेपी बैकडोर से फिर से सरकार बनाने में कामयाब हुई। लिहाजा ज्योतिरादित्य सिंधिया को बगावत करने के लिए केंद्रीय मंत्री का पद ईनाम के तौर पर दिया गया।

ये भी पढ़ें- Delhi विधानसभा में बोले CM Kejriwal- “49 दिन में भ्रष्टाचार खत्म किया”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.