गृहमंत्री Amit Shah का छत्तीसगढ़ दौरा रद्द, कांग्रेस पार्टी ने तंज कसते हुए लिखा, ‘BJP हुई फ्लॉप’

0

Chhattisgarh Assembly Elections: आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए छत्तीसगढ़ में बीजेपी परिवर्तन यात्रा की शुरूआत करने वाली थी। इसी बीच, गृहमंत्री अमित शाह का मंगलवार को छत्तीसगढ़ दौरा स्थगित करना पड़ा. हालांकि इस दौरे को रद्द करने की वजह सामने नहीं आई है. लेकिन गृहमंत्री का दौरा स्थगित होने पर राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस की छत्तीसगढ़ इकाई ने तंज कसा है. गृहमंत्री, भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने वाले थे. लेकिन  अब बीजेपी की यह परिवर्तन यात्रा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर की मौजूदगी में शुरू की  जाएगी. गृह मंत्री का दौरा अचानक स्थगित होने पर कांग्रेस की छत्तीसगढ़ इकाई ने सोशल मीडिया साइट एक्स (Twitter) पर लिखा- ‘बड़ी खबर: भाजपा की कथित “परिवर्तन यात्रा” फ़्लॉप , दंतेवाड़ा में नहीं पहुँची जनता, अमित शाह का दौरा रद्द.’

BJP को है जीत की उम्मीद

बता दें, छत्तीसगढ़ राज्य में भारतीय जनता पार्टी (BJP) मंगलवार से ‘परिवर्तन यात्रा’ शुरू कर रही है. BJP नेताओं ने बताया, कि यात्रा 87 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। और इस दौरान पार्टी राज्य में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार के कथित तौर पर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरने तथा केंद्र की जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता के सामने रखने की कोशिश करेगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार दोपहर बाद दंतेवाड़ा (दक्षिण छत्तीसगढ़) में मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद यात्रा को हरी झंडी दिखाने वाले थे. लेकिन बाद में पता चला, कि शाह का दौरा रद्द कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- कंगाल Pakistan भी करेगा G20 की अध्यक्षता! पूर्व PM Nawaz Sharif ने लंदन से दिया बेतुका बयान

पीएम मोदी करेंगे रोड शो का समापन

बीजेपी नेताओं ने बताया, कि दूसरी ‘परिवर्तन यात्रा’ को 15 सितंबर को शुरू होने वाली है। इस यात्रा को जशपुर (उत्तरी छत्तीसगढ़) में बीजेपी के अध्यक्ष जे पी नड्डा हरी झंडी दिखाएंगे. वहीं बीजेपी नेता अरुण साव ने बताया, कि पहले चरण में यात्रा 16 दिन में बस्तर, दुर्ग और रायपुर संभागों में 1,728 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। जबकि दूसरे चरण की यात्रा 13 दिन में बिलासपुर और सरगुजा संभागों में 1,261 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. दोनों यात्राओं के दौरान 84 सार्वजनिक सभाएं आयोजित की जाएंगी। वहीं, 85 स्वागत सभाएं और सात रोड शो शामिल होंगे. साव ने बताया, कि यात्रा के समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें-  IND-PAK मैच के दौरान Shaheen Afridi ने दिखाई जिंदादिली, Jasprit Bumrah को दिया बड़ा तोहफा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

 

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.