Miss Universe प्रतियोगिता में पहली बार रचा इतिहास, 2 ट्रांसजेंडर प्रतियोगी शामिल

0

72nd Miss Universe: एक सराहनीय कदम, इस साल 72वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में इतिहास में पहली बार दो ट्रांसजेंडर प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. जिसमें 23 वर्षीय फ्लाइट अटेंडेंट मरीना मचेटे ने हाल ही में मिस पुर्तगाल का खिताब जीता है. वहीं दूसरी तरफ सुश्री माचेटे अब रिक्की कोले के साथ ताज के लिए प्रतिस्पर्धा (Competition) करेंगी, जिन्होंने जुलाई में मिस नीदरलैंड का खिताब जीता था. यह एक 28 वर्षीय ट्रांस महिला हैं जो पिछले 5 सालों से एक फ्लाइट अटेंडेंट के रुप में काम कर रही हैं.

ट्रांसजेंडर महिला माचेटे की पूरी जानकारी

जानकारी के मुताबिक 28 वर्षीय ट्रांसजेंडर महिला माचेटे फ्लाइट अटेंडेंट के तौर पर काम कर रही हैं. एक यूट्यूब चैनल को उन्होनें बताया कि ”एक ट्रांस महिला के रूप में मैं रास्ते में कई मुश्किल हालातों से गुजरी हूं, लेकिन सौभाग्य से, और विशेष रूप से मेरे परिवार के साथ, प्यार से मैं यहां तक का सफर तय की हूं. उन्होंने इस प्रतियोगी के माध्यम से कई बातों को शेयर करते हुए बताया कि एक ट्रांस महिला के रूप में अपनी यात्रा को शुरू करना कई चुनौतियों से भरा था.

माचेटे

ये भी पढ़ें- Salman-Katrina के दमदार एक्शन के साथ रिलीज Tiger 3 का ट्रेलर, विलेन लुक में नजर आए Emraan Hashmi

रिक्की कोले का उद्देश्य

रिक्की कोले नीदरलैंड के एक शहर ब्रेडा से हैं. पुरुष के रूप में जन्मे कोले ने अपने करियर की शुरूआत ट्रांसजेंडर के तौर पर ही किया है. कोले का लक्ष्य सामाजिक परिवर्तन को बढ़ावा देना है.

रिक्की कोले

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में रचा इतिहास

आपको बता दें कि माचेटे और कोले से पहले, एंजेला पोंस ने 2018 में स्पेन का प्रतिनिधित्व करते हुए मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में पहली ट्रांस प्रतिभागी के रूप में इतिहास रचा था. वहीं मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन की मालिक खुद एक ट्रांसजेंडर महिला ऐनी जक्कापोंग जकरजुताटिप हैं.

Miss Universe Competition

ये भी पढ़ें- Palestinian Embassy पहुंचे मनोज झा, मणिशंकर अय्यर समेत कई विपक्षी नेता, बोले- हम चाहते हैं शांति बनी रहे…

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.