Mahua Moitra को स्कार्फ, लिपस्टिक और मेकअप हीरानंदानी ने किया था गिफ्ट, TMC सांसद ने कबूला कि उन्होंने दिया था लॉगइन पासवर्ड

0

Mahua Moitra: तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने कैश फॉर क्वेरी मामले में कुछ खुलासे किए हैं. उन्होंने (Mahua Moitra) भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के आरोपों को खारिज किया. परंतु उन्होंने माना कि अपनी लोकसभा की आईडी का लॉगइन पासवर्ड बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी के साथ साझा की थीं. साथ ही महुआ मोइत्रा ने इस बात को भी कबूला कि हीरानंदानी से कुछ गिफ्ट्स उन्होंने लिए थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि हीरानंदानी ने उन्हें कुछ गिफ्ट्स दिए थे. जिसमें एक स्कार्फ, लिपस्टिक, मेकअप और मुंबई जाने के लिए एक कार और ड्राइवर शामिल है.

हीरानंदानी ने दिए थे कई गिफ्ट्स

तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने बताया कि हीरानंदानी ने मेकअप का सामान दुबई के ड्यूटी फ्री स्टोर से लिए थे. इसके अलावा, बंगले के रिनोवेशन के लिए पैसे लेने के आरोपों को महुआ मोइत्रा ने खारिज करते हुए कहा कि उन्हें जो सरकारी बंगला आवंटित किया गया वह पुराना था. उन्होंने कहा कि उनका बंगला सीपीडब्ल्यूडी ने डिजाइन किया, निजी कंपनी ने बंगले को हाथ तक नहीं लगाया.

ये भी पढ़ें- कोविड से प्रभावित लोग हो जाए सावधान, अगले 1-2 साल ना करें मेहनत वाला काम, ICMR की रिपोर्ट पर Mansukh Mandaviya ने व्यक्त की अपनी चिंता

महुआ ने दिया था लॉगइन-पासवर्ड

बता दें कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि उन्होंने हीरानंदानी को लोकसभा आईडी और पासवर्ड दिया था. परंतु किसी भी सवाल को सब्मिट करने के लिए ओटीपी की जरूरत होती है, जो की महुआ के फोन पर आता है. महुआ मोइत्रा ने आगे कहा कि संसद में सवाल करने के दो तरीके होते हैं कि एक ये कि हाथ से सवाल लिखकर, साइन करके सब्मिट कर दो. साल 2019 से सवाल सब्मिट करने की ऑनलाइन भी व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या 13 पहुंची, 50 घायल, PM ने किया मुआवजे का ऐलान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.