Hindu Muslim Population Report 2024: भारत में हिन्दु और मुस्लिमों की आबादी की रिपोर्ट है फर्जी? एस.टी. हसन ने साधा बीजेपी पर निशाना
Hindu Muslim Population Report 2024: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से सपा सांसद डॉ. एस. टी. हसन ने मुस्लिम जनसंख्या में वृद्धि की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है रिपोर्ट में दावा किया गया है कि देश में आज़ादी के बाद मुस्लिम आबादी में तेजी से वृद्धि हुई है, जबकि हिंदू आबादी में लगभग 8 प्रतिशत की कमी आई है। इसके साथ ही, देश में ईसाई और बौद्ध आबादी में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है डॉ. हसन ने रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा कि यह आंकड़ों की बाजीगरी है। इससे बीजेपी और संघ चुनावी माहौल में हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण करना चाहते हैं। इससे हिंदुओं को डराकर वोट लेना चाहते हैं, जबकि वास्तविकता यह है कि मुसलमानों की प्रजनन दर कम हो रही है।
सपा सांसद का पीएम मोदी पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अडाणी-अंबानी पर टिप्पणी पर समाजवादी पार्टी के सांसद ने कहा है कि भारत जोड़ो सरकार आ रही है और अब अडाणी-अंबानी प्रधानमंत्री से दूरी बनाने लगे हैं। इसलिए प्रधानमंत्री उन पर टिप्पणी कर अपनी पोल खोल रहे हैं अगर विपक्ष पर भ्रष्टाचार का आरोप सच है, तो प्रधानमंत्री पर भी भ्रष्टाचार के आरोप और भी गंभीर होंगे। प्रधानमंत्री मोदी आपने अडाणी के 16 लाख करोड़ रुपये माफ किए थे, वह पैसा कहां गया?
बीजेपी सांसद नवनीत राणा पर एसटी हसन का वार
बीजेपी सांसद नवनीत राणा के 15 सेकंड वाले बयान पर सपा सांसद एसटी हसन ने कहा कि वह उल्टे-सीधे बयान देकर हिंदू-मुस्लिम करना चाहती हैं। उनके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए, जिस तरह अकबरुद्दीन ओवैसी को जेल जाना पड़ा था इन पर अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई। किसी के बाप में हिम्मत नहीं है कि यहां हिंदू-मुस्लिम भाइयों को एक दूसरे से अलग कर दे।
क्या कहती है रिपोर्ट?
रिपोर्ट के मुताबिक हिंदुओं की आबादी में 7.82 फीसदी की कमी देखी गई है तो वहीं 1950 में मुस्लिम आबादी 9.85 प्रतिशत थी, जो 2015 बढ़कर 14.09 प्रतिशत हो गई है। रिपोर्ट में ये भी खुलासा हुआ है कि म्यांमार के बाद भारत में ही सबसे अधिक हिंदू आबादी कम हुई है, म्यांमार में भी हिंदुओं की आबादी 10 फ़ीसदी कम हुई है। आबादी को लेकर साल 1950 से साल 2015 के बीच पीएम की इकोनॉमिक काउंसिल की एक स्टडी की गई इसी स्टीडी के मुताबिक़ ये सारी जानकारी दी गई है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।