Hindu Dharam: लड्डू गोपाल की सेवा तो ज्यादातर हिंदू घरों में कि जाती है। लड्डू गोपाल के पूजा से लेकर भोग तक तुलसी के बिना अधूरी है। तुलसी की मंजरी (गुच्छा) हो या पत्ती भगवान श्री कृष्ण को बहुत प्रिय है। बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आता है कि रोज-रोज जब तुलसी चढ़ाते हैं, तो वह इक्कठा हो जाते है, तो उसे क्या करना चाहिए। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे, जिससे आप सम्मानपुर्वक चढ़े हुए तुलसी को दोबारा इस्तेमाल में ला सकेंगे।
लाल कपड़े में बांधकर लॉकर में रखें
भगावन श्री कृष्ण में चढ़े हुए तुलसी के पत्ते और मंजरी (गुच्छा) को इकट्ठा कर लाल कपड़ें में बांध लें और उसे अपनी घर के तिजौरी या लॉकर में रख लें। भगवान में चढ़ी हुई तुलसी और मंजरी शुभ फलदायी होती है, इससे आपके सुख समृद्धि कि प्राप्ति होगी।
प्रसाद में डालने के लिए इस्तेमाल करें
तुलसी के मंजरी और पत्ते का उपयोग आप प्रसाद में डालने या फिर किसी को कुछ दान कर रहे हैं, तो उसके लिए फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा रविवार और एकादशी के दिन आप चढ़े हुए तुलसी के मंजरी और पत्ते को पूजा में दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं।
मंजरी के बीज निकालकर पौधा लगाएं
चढ़े हुए मंजरी को सुखाकर उसे मिट्टी में डालकर दूसरा नया पौधा बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। मंजरी यदी पकी हुई है, तो उससे आसानी से नया पौधा तैयार हो जाएगा।
खाने पीने के लिए इस्तेमाल करें
चढ़े हुए तुलसी के पत्ते और मंजरी का उपयोग आप खाने के लिए कर सकते हैं, बहुत सी दवाई और चाय में इसका उपयोग कर सेवन कर सकते हैं। ध्यान रहे की इस्तेमाल की जाने वाली तुलसी के पत्तों को जूठे बर्तन और सिंक में न रखें।
ये भी पढ़ें- Hindu Dharam: यंत्रों में सबसे अधिक शक्तिशाली है श्री यंत्र, जानिए से घर में रखने के लाभ
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।