Hindon River: हिंडन नदी में बाढ़-बारिश का कहर, पार्किंग में तैरती दिखीं सैकड़ों गाड़ियां, देखें Video
Hindon River: प्रकृति के संगठन में शांति और सुंदरता है. कभी-कभी यह गुस्से वाला स्वर भी अपना लेता है. पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण हिंडन नदी का बढ़ता जलस्तर उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद जैसे विकासशील शहरों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. इसे लेकर मंगलवार (25 जुलाई) को एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसे देखकर आप इस आपदा का अंदाजा लगा सकते हैं.
उत्तर प्रदेश के कई शहर चपेट में
बढ़ते जलस्तर के कारण, हिंडन नदी ने नोएडा के कई क्षेत्रों को आघात पहुंचाया है. बाढ़ के कारण ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में भारी हानि हुई है, और इससे लाखों लोग प्रभावित हुए है, इसी दौरान OLA कंपनी की लगभग 350 गाडियां पानी में जलमग्न हो गई हैं. जिसका विडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है.
#WATCH | Noida, UP: Due to an increase in the water level of Hindon River, the area near Ecotech 3 got submerged due to which many vehicles got stuck. pic.twitter.com/a5WOcLCH02
— ANI (@ANI) July 25, 2023
ये भी पढ़ें: Kargil Diwas के मौके पर Rajnath Singh ने दिलाई पाक धोखे की याद, कहा- ‘हमारी पीठ में छुरा घोंपा लेकिन अब…’
सरकार ने पहुंचाई लोगों को राहत
बाढ़ की स्थिति को देखते हुए, सरकार ने त्वरित कार्रवाई की और लोगों की सुरक्षा और बचाव के उपाय शुरू किए। लोगों को बाढ़ के खिलाफ अलर्ट रहने की जागरूकता भी बढ़ाई जा रही है। सरकार के द्वारा बनाया गया तटबंध बनने के दो घंटे मे ही बह गया. जीडीए द्वारा नीलमणि और ब्रम्ह कॉलोनी को पानी भरने से बचने के लिए तटबंध को बनाया गया था लेकिन पानी के रफ़्तार के आगे वो टिक नहीं सका. बिजली अधिकारियों का कहना है की अगर हिंडन में बाढ़ की यही स्थिति बनी रही तोह बिजली आपूर्ति में दिक्कत आ सकती है, कई उपकेंद्रों पर जलभराव की स्थिति है जिस्से बिजली आपूर्ति में कमी आएगी।
ये भी पढ़ें: भारत का इकलौता सैनिक जिसका बना है मंदिर, चीनी सैनिक भी देते हैं सम्मान, जानें क्या है उनकी दिलचस्प कहानी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।