“सब कांग्रेसियों को भाजपा में ले आयेंगे” हेमंता बिस्वा शर्मा ने किया ये बड़ा दावा

0

Himanta Biswa Sharma: लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. 19 अप्रैल को भारत की जनता नया प्रधानमंत्री चुने के लिए वोट डालेगी. वहीं चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. दोनो तरफ से ही नेता खूब बयानबाजी कर रहें हैं. वहीं अब असम के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता हिमन्त बिस्वा शर्मा ने कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया है. हेमंता ने कहा की कांग्रेस को वोट देने का कोई फायदा नही है.

क्या बोले हेमंता बिस्वा शर्मा

अब आपको बताते हैं आखिर कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए हिमन्त ने ऐसी बातें क्यों कही है. हेमनता ने कहा कि कांग्रेस को वोट देकर कोई फायदा नही है क्योंकि अगर कोई जीता भी है तो वो भाजपा में आ जायेगा. कांग्रेस के सांसद या विधायक कांग्रेस पार्टी में रहेंगे भी कि नहीं इस पर भी संदेह है. क्योंकि इस वक्त हर कोई भाजपा में शामिल होना चाहता है.

ये भी पढ़ें :- IPL की शुरुआत से पहले गंभीर ने किया बड़ा खुलासा, शाहरुख खान को लेकर कही ये बात

कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

भाजपा नेता ने करीमगंज में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. संबोधित करते हुए उन्होंने दावा पेश किया की अगर कांग्रेस का कोई उम्मीदवार जीता भी है तो वो उसे भाजपा में शामिल करा देंगे. उन्होंने कहा की इस वक्त हर कोई कांग्रेस छोड़ना चाहता है. आगे उन्होंने कहा की इस बार कांग्रेस के समर्थक और कार्यकर्ता भी प्रधानमंत्री मोदी के लिए वोट करेंगे. वहीं बता दें पिछले महीने ही असम में कांग्रेस के दो विधायकों ने हिमन्त बिस्वा शर्मा की सरकार को समर्थन देने का एलान किया था.

ये भी पढ़ें:- नील और ऐश्वर्या के घर गूंजने वाली है किलकारी, अचानक बेहोश हुई एक्ट्रेस तो हुआ खुलासा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.