KamalNath और Bhupesh Baghel को Himanta Biswa Sarma की चुनौती, हिंदू हो तो Sonia-Rahul Gandhi को राममंदिर ले जाकर दिखाओ

0

Chhattisgarh Assembly Elections: भाजपा नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। रैली में हिमंता ने कांग्रेस नेता भूपेश बघेल और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ को पार्टी के पूर्व अध्यक्षों- राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी को अयोध्या के राम मंदिर में ले जाने की चुनौती दी। सरमा ने कहा, “मध्य प्रदेश में कमलनाथ जी और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल कहते हैं, कि वे भी हिंदू हैं। मैं उन्हें चुनौती देता हूं, कि अगर वे हिंदू हैं, तो उन्हें राहुल गांधी और सोनिया गांधी को एक बार अयोध्या के रामलला मंदिर में ले जाना चाहिए।”

कांग्रेस ‘हिंदू विरोधी’ साबित होगी: हिमंता

असम के सीएम ने पहले कहा था, कि अगर कांग्रेस द्रमुक (DMK) नेता की विवादास्पद टिप्पणियों से खुद को दूर नहीं करती है, तो यह जनता की धारणा की ‘पुष्टि’ कर देगी, कि कांग्रेस पार्टी ‘हिंदू विरोधी’ है। उन्होंने द्रमुक नेता के बयानों का बचाव करने वाले कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम पर सबसे पुरानी पार्टी के रुख पर भी सवाल उठाया।

ये भी पढ़ें- बिना मेकअप दिखीं Tejasswi Prakash, कैमरा देख कार की तरफ दौड़ीं, यूजर बोले- इससे ज्यादा गोरी तो मैं हूं

कांग्रेस ने भी किया हिंदू धर्म का अपमान

असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, ”मैं तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान की निंदा नहीं करना चाहता। क्योंकि उन्होंने खुद को बेनकाब कर दिया है।” उन्होंने दावा किया, कि इसी तरह की टिप्पणियां कार्ति चिदंबरम और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी की थीं। DMK युवा विंग के सचिव और तमिलनाडु के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) ने आरोप लगाया था, कि सनातन धर्म समानता और सामाजिक न्याय के खिलाफ है, और इसकी तुलना कोरोनोवायरस, मलेरिया, डेंगू वायरस और मच्छरों के कारण होने वाले बुखार से की थी।

ये भी पढ़ें- India-Canada रिश्तों में बड़ी दरार, विदेश मंत्रालय ने कनाडाई उच्चायुक्त को किया तलब, कहा- 5 दिन में छोड़ें देश

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.