Himanta Biswa Sarma: लोकसभा चुनाव की सरगर्मी काफी बढ़ गई है. पार्टियां एक दूसरे पर आरोप और प्रत्यारोप लगा रही हैं. इसी क्रम में अब असम के मुख्यमंत्री हिमांता बिस्वा शर्मा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी पर जम कर हमला बोला है. हिमांता (Himanta Biswa Sarma) ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उन्ही अमेठी की सीट को लेकर घेरा. हिमांता ने कहा की राहुल सिर्फ इस लिए चुनाव लड़ रहे क्योंकि वो लुटियंस जोन में अपना बंगला नही खाली करना चाह रहे हैं.
क्या बोले हिमांता
असम के मुख्यमंत्री हिमांता बिस्वा शर्मा ने कहा कि “साल में एक महीना भी क्या राहुल गांधी वायनाड में रहते हैं?…आप लोगों को उन्होंने कभी घर खाने के लिए बुलाया है? इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने राहुल गांधी को धमकी दी है और उन्होंने डरकर वायनाड से कांग्रेस के झंडे निकाल दिए.”
ये भी पढ़ें:- राहुल गाँधी का प्रचार करने पहुंचे पायलट, भाजपा पर साधा निशाना
अमेठी है परंपरागत सीट
बता दें कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस बार चुनावी भी वायनाड से चुनावी मैदान में है. राहुल गांधी पहले अमेठी की सीट से चुनाव लड़ते थे. हालाकि अभी तक अमेठी को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदवार की घोषणा नही की है. ऐसा माना जा रहा है की अमेठी से राहुल गांधी चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. अमेठी और रायबरेली कांग्रेस की परंपरागत सीट है. रायबरेली से सोनिया गांधी चुनाव लड़ा करती थी. लेकिन इस बार वो राज्यसभा की सांसद बन गई है. अब ऐसे में कांग्रेस पर ये भी सवाल है की आखिर रायबरेली से कौन चुनावी मैदान में होगा.
ये भी पढ़ें:- मंच से नक्सलवाद को शाह की चेतावनी, कहा सरेंडर कर दो वरना…
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.