Himachal Pradesh Politics: हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के बयान से राजनीति में नया भूचाल, जयराम ठाकुर पर किया कटाक्ष

0

Himachal Pradesh Politics: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार 21 जून को ऐसा बयान दे दिया जिससे राजनीति में भूकंप आ गया है। इससे आने वाले वक्त में भारतीय जनता पार्टी की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं। सुक्खू शुक्रवार को हमीरपुर पहुंचे यहां वे हमीरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा के नामांकन में शामिल हुए।

इसके बाद उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया जहां सीएम सुक्खू ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सरकार बनाने के सपने लेना छोड़ दें हमारे पास 38 विधायक हैं। हाई कोर्ट में चल रहे सीपीएस के मामले को लेकर जयराम लोगों को बहका रहे हैं जयराम को अपने 9 विधायकों की चिंता करनी चाहिए, जिनके खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष के पास याचिका लंबित है।

सीएम सुक्खू का बड़ा बयान

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आगे कहा कि बीजेपी के नौ विधायकों ने बीते बजट सत्र के दौरान विधानसभा में गुंडागर्दी का नंगा नाच किया था। स्पीकर के सामने सदन पटल पर रखे कागजात को फाड़कर हवा में लहराया था राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी की ओर से दी गई याचिका पर स्पीकर को फैसला लेना है।कांग्रेस विधायक दल ने इस मामले में जल्दी फैसला लेने का आग्रह किया है अगर ये नौ विधायक अयोग्य घोषित हुए, तो दोबारा चुनाव में एक-दो ही गलती से जीतकर आएंगे इससे कांग्रेस विधायकों की संख्या 50 तक पहुंच सकती है।

CM सुक्खू का आशीष शर्मा पर भी निशाना

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हमीरपुर का पूर्व निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा सबसे बड़ा खनन माफिया हैं। उनके पास 5-6 क्रशर हैं जिनसे सारी खड्डे खाली हो जाती हैं, बड़े पत्थर नजर आते ही नहीं। पूर्व बिकाऊ विधायक आशीष ने अपने प्रेरणास्रोत राजेंद्र राणा को अच्छा मानते हैं। अगर वह प्रेम कुमार धूमल को अपना प्रेरणास्रोत बनाते, तो उनके आशीर्वाद से ही आशीष ने पैसा कमाया होता। उन्होंने वादा किया है कि वे जनता की संपदा को लूटने नहीं देंगे और भ्रष्टाचार के हर चोर द्वार को बंद करवाएंगे। हमने हमीरपुर में पुष्पिंदर वर्मा को ईमानदार उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतारा है। उन्हें चुनाव जीताकर विधानसभा भेजेंगे, और जो काम वे बताएंगे, वह सभी किये जाएंगे।

ये भी पढ़ें- MP News: मध्य प्रदेश के स्कूल और कॉलेज में पढ़ाए जाएंगे राम और कृष्ण के पाठ, सीएम मोहन यादव ने की घोषणा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.