Himachal Pradesh Lok Sabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश में आखिरी चरण में लोकसभा होंगे, हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट चर्चा का केंद्र बनी हुई है। यहां बीजेपी की कंगना रनौत का मुकाबला कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह के साथ है दोनों नेता लगातार प्रचार में जुटे हुए हैं। कंगना रनौत ने गुरुवार को मनाली में भारी बारिश में भी प्रचार किया और जनता को संबोधित किया। बारिश में प्रचार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया मनाली में अचानक मौसम बिगड़ा, तो जनसभा में खलबली मच गई।
कंगना ने कहा कि कोई भी आंधी-तूफान उनकी उड़ान नहीं रोक सकती, मंडी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कंगना रनौत ने जनता से कहा कि मनाली से उनका खास जुड़ाव है। यहां वे फिल्म सिटी स्थापित करने के विषय में विचार कर रही हैं अगर लोगों का समर्थन मिला, तो आने वाले वक्त में यहां फिल्म सिटी स्थापित होगी न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि विदेश से भी यहां आकर लोग फिल्म शूटिंग करेंगे। कंगना रनौत ने आगे कहा कि अमूमन फिल्म में तो नकली बारिश करवानी पड़ती है, लेकिन गर्मी के वक्त में असली बारिश का मजा ही कुछ और होता है।
चाहे आंधी आए या तूफान, नहीं रुकेगी हमारी उड़ान
जनता जनार्दन का ऐसी बारिश में भी मिल रहा भरपूर समर्थन और मैं वादा करती हूं कि मैं भी आपके साथ इसी तरह धूप हो या बारिश आपके सुख-दुख में सदैव खड़ी रहूंगी pic.twitter.com/muiXMIheTh
— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) May 9, 2024
हिमाचल में 1 जून को होगा मतदान
हिमाचल प्रदेश की सभी चार लोकसभा सीट पर 1 जून को मतदान होना है मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं कंगना रनौत 14 मई को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान कंगना रनौत मंडी में शक्ति प्रदर्शन भी करने वाली हैं उनके साथ जहां एक तरफ प्रदेश बीजेपी के बड़े नेता मौजूद रहेंगे वहीं, केंद्र से भी नामांकन के दौरान बड़े चेहरों की पहुंचने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि कंगना रनौत मूल रूप से सरकाघाट की रहने वाली हैं और उन्होंने अपना घर मनाली में ही बनाया हुआ है ऐसे में कंगना रनौत को मनाली से अच्छा समर्थन मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।