Himachal Pradesh का ‘जल प्रलय’ पहुंचा Punjab, अमृतसर समेत कई शहरों में जारी रेड अलर्ट
Punjab News: उत्तर भारत में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के बाद पंजाब में भी पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. दरअसल, पिछले कुछ समय से हिमाचल और उत्तराखंड में लगातार बारिश का दौर जारी है, जिसका असर पंजाब में भी दिख रहा है. लगातार और भारी बारिश के कारण सतलुज नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ गया है, जिसके कारण भाखड़ा और पोंग बांध ओवरफ्लो होने लगे है. बांध ओवरफ्लो होने के कारण दोनों बांधों से लाखों क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिससे आसपास के इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है.
पंजाब में भी बाढ़ जैसे हालात
दरअसल, बड़ी मात्रा में पानी छोड़े जाने से पंजाब के होशियारपुर और रूपनगर जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. बताया जा रहा है कि 30 से ज्यादा गांव जलमग्न हो गए हैं. वहीं हालात को देखते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अधिकारियों ने बताया कि इस बचाव अभियान में 450 से ज्यादा परिवारों को सुरक्षित निकालकर उचित स्थानों या राहत शिविरों में पहुंचाया गया है.
ये भी पढ़ें- Elvish Yadav समेत ये Indian YouTubers हैं सबसे रईस, रहते हैं महंगे घर में, कीमत सुनकर हैरान हो जाएंगे आप
इन जिलों में अलर्ट जारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, होशियारपुर और रूपनगर के बाद गुरदासपुर के निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में सरकार ब्यास नदी के किनारे रहने वाले लोगों को निकालने के लिए प्रतिबद्ध है. दरअसल, जब सरकार ने बांधों से पानी छोड़ा तो पंजाब के गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, कपूरथला और तरनतारन जिलों में अलर्ट जारी कर दिया. बताया जा रहा है कि सबसे खराब स्थिति हाजीपुर प्रखंड के बिल सरैना समेत आसपास के गांवों की है. यहां पानी का बहाव इतना तेज है कि पूरे खेतों में पानी भर गया है. निचले हिस्से के घर डूब गये हैं.
ये भी पढ़ें- COVID ने बर्बाद कर दी Rani Mukerji की जिंदगी, एक्ट्रेस ने 3 साल बाद किया गर्भपात का खुलासा!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.