Himachal Pradesh: पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना, कहा- सरकार चलाने का दावा न करे कांग्रेस

0

HP News: हिमाचल प्रदेश में मानसून ने जमकर कहर बरपाया है. इस बार पूरे सीजन में जमकर बारिश हुई है जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. प्रदेश में भूस्खलन से भारी तबाही हुई है. इस आपदा के बीच कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने केंद्र पर सहयोग न करने का आरोप लगाया है. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अगर सब कुछ केंद्र सरकार को ही करना है तो प्रदेश सरकार को हिमाचल में सरकार चलाने का दावा नहीं करना चाहिए.

केंद्र सरकार ने दी पूरी मदद

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पत्रकारों के साथ बातचीत मे कहा की केंद्र सरकार की तरफ से हिमाचल की राज्य सरकार को पूरा सहयोग मिल रहा है.कांग्रेस नेता बार-बार यह बात कह रहे हैं कि केंद्र की ओर से कोई सहयोग नहीं दिया जा रहा. वहीं जयराम ठाकुर ने कहा कि आज तक के इतिहास में केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को सबसे बड़ी राशी दी है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत आने वाली सड़कों को और छह हजार से ज्यादा घरों को प्रधानमंत्री आवास योजना में बनाने की तैयारी है.

ये भी पढ़ें-“POK भी होगा हमारा…” पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने दिया सनसनीखेज बयान

कांग्रेस नेता आपदा में भी करते है राजनीति

जयराम ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा की जहां पर भी जरूरत पड़ी वहां पर भारतीय वायु सेवा के जवानों ने आपदा प्रभावित लोगों की मदद की. इसके बाद भी यह कहना कि केंद्र से सहयोग नहीं मिल रहा, यह सरासर गलत है. बता दें कि जयराम ठाकुर ने खुद बताया की उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और हिमाचल को हर संभव सहयोग देने की अपील की. वहीं उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की कांग्रेस लगातार भाजपा पर आरोप लगाती रही है कि आपदा में भाजपा राजनीति कर रही है, परंतु राजनीति की शुरुआत कांग्रेस ने ही की है.कांग्रेस नेता लगातार आपदा के बीच राजनीतिक बयानबाजी करते रहे है.

ये भी पढ़ें-  PM Modi ने Saudi Prince से की द्विपक्षीय वार्ता, Economic Corridor समेत इन मुद्दों पर बनी सहमति

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.