Vikramaditya Singh ने दिखाए तल्ख तेवर, बोले- मैं प्रेशर लेता नहीं, देता हूं
Himachal Pradesh Crisis: हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस सरकार पर छाया संकट का बादल कम होता नजर नहीं आ रहा है. सूबे में सियासी हलचल के बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बेटे और मंत्री विक्रमादित्या सिंह ने तल्ख तेवर फिर से दिखाए हैं. उन्होंने कहा कि मेरा क्षेत्र नहीं है जो भी होगा पार्टी हाई कमांड बताएगी, मैं प्रेशर में नहीं हूं, मैं प्रेशर देता हूं. दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने बुधवार को सुबह लोक निर्माण मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हमने हमेशा पार्टी का साथ दिया है लेकिन मौजूदा समय में मेरा इस सरकार में बने रहना ठीक नहीं है. मैं मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे रहा हूं.
कांग्रेस सरकार पर छाए संकट के बादल
बता दें कि कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि मुझे अपमानित और कमजोर करने की कोशिश की गई. परंतु आपत्तियों के बावजूद मैंने सरकार का समर्थन किया. विक्रमादित्य सिंह ने आगे कहा कि वह पिछले दो दिनों के घटनाक्रम से बेहद आहत हैं. उन्होंने कहा कि इस बात पर विचार करने की जरूरत है कि कांग्रेस के लिए क्या गलत हुआ. दरअसल, कांग्रेस के छह विधायकों के द्वारा राज्यसभा सीट पर हुए मतदान में ‘क्रॉस वोटिंग’ किए जाने के बाद बीजेपी ने जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें: Yashasvi Jaiswal ने लगाई Test Rankings में लंबी छलांग, विराट कोहली से हैं सिर्फ 2 पायदान दूर
भाजपा में जाने पर क्या कहा?
कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा में जाने की अटकलों पर कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. यह अफवाहों का बाजार होता है. मैं सच बोलता हूं. मैं साफ तरीके से बोलता हूं. उन्होंने आगे कहा कि मैं जो कहता हूं वह बेबाक तरीके से कहता हूं. मैंने जो भी कहा है वह तथ्यों साक्ष्य के आधार पर कहा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि आगे भी अपनी बात मजबूती से रखेंगे. जो भी बात है मैंने साफ तरीके से कही है.
ये भी पढ़ें:- Kane Williamson के घर आई नन्ही परी, क्रिकेटर की वाइफ ने दिया बच्ची को जन्म
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.