Himachal Pradesh Congress: लोकसभा चुनाव के अब महज़ कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. देश में चुनावी बिगुल भी बज चुका है. दरअसल चुनाव से पहले नेताओं के पाला बदलने का सिलसिला चलता रहता है. राज्य के चुनाव हो या आम चुनाव पार्टियों में नेताओं का आना जाना लगा रहता है. वहीं कांग्रेस को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस को बड़ा झटका देखने को मिला है. दरअसल हिमाचल कांग्रेस के बागी विधायकों ने आज भाजपा का दामन थाम लिया.
कांग्रेस को झटका
वहीं कांग्रेस के पूर्व विधायकों के भाजपा में शामिल होने पर कांग्रेस नेताओं ने हमला बोला है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौड़ ने कहा की भारतीय जनता पार्टी तोड़ जोड़ की राजनीति कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा की कांग्रेस मुक्त नारा देने वाली भाजपा अब कांग्रेस युक्त होते जा रही है. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने क्या कहा अपको बताते हैं.
ये भी पढ़ें:- केजरीवाल की पत्नी ने सुनाया केजरीवाल का मैसेज, जानिए जेल के अंदर से क्या बोले केजरीवाल
क्या बोले कांग्रेस प्रवक्ता
उन्होंने कहा कि “देश में आज अघोषित इमरजेंसी जैसे हालात हो गए हैं. बीजेपी विपक्ष को दबाने का काम कर रही है. कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव बिल्कुल साबित होने वाला है.” केजरीवाल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ”पहली बार चुनाव आचार संहिता लगने के बाद एक मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लिया गया. बीजेपी विरोधी आवाज को दबाने का काम कर रही है. बीजेपी ने इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर ‘चंदा दो, धंधा लो’ की पॉलिसी चलाई. ईडी और सीबीआई की रेड डालकर कंपनियों से चंदा लिया. देश में केंद्र सरकार ने हफ्ता वसूली जैसी स्थिति बनाई हुई है.”
ये भी पढ़ें:- कैसे बर्बाद हुए थे Raj Kapoor, प्रेम चोपड़ा ने किया ‘मेरा नाम जोकर’ का बड़ा खुलासा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.