Hijab Row: आखिर क्यों नहीं थम रहा हिजाब विवाद, कर्नाटक के बाद अब मुंबई में शुरू हुआ हंगामा

0

Mumbai Hijab Row: देश में हिजाब पहनने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, कर्नाटक के बाद अब मुंबई में हिजाब विवाद शुरू हो गया है। हिजाब विवाद की शुरुआत मुंबई के चेंबूर स्थित डीके मराठा कॉलेज से हुई। कॉलेज प्रशासन और छात्रों के बीच सुलह के बाद मामला शांत हो गया है। कॉलेज प्रशासन ने फैसला वापस लेते हुए कहा कि कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राएं बुर्का पहनकर कॉलेज आ सकती हैं. परंतु उसे वॉशरुम में बदल लें, इस शर्त के साथ कॉलेज प्रशाशन ने अपना फैसला वापस ले लिया है।

कॉलेज प्रशासन कह रहा है कि 8 अगस्त से अपने संस्थान में यूनिफॉर्म पॉलिसी कड़ाई के साथ लागू कर देगा. कॉलेज प्रशासन ने कहा कि कोई भी छात्र-छात्रा कैंपस में बिना ड्रेस के प्रवेश नहीं कर सकेगा।

क्यों शुरू हो गया था विवाद?

कॉलेज प्रशासन ने एक सूचना जारी किया था. इस सूचना में प्रशासन ने कहा था कि सभी छात्रों को कैंपस में निर्धारित यूनिफार्म पहन कर आना होगा. जिस पर मुस्लिम समुदाय से आनेवाली छात्राओं ने अपनी मजबूरियां बताई।

छात्राओं का कहना है कि हम यूनिफॉर्म पहनने के विरोध में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन को हमारी मजबूरी समझते हुए हमें बुर्का कॉलेज तक पहन कर आने देना चाहिए. जिसको हम कॉलेज आने के बाद वॉशरूम में बदल लेंगे. छात्राओं की इस शर्त को पहले कॉलेज ने मानने से मना कर दिया था, लेकिन विरोध बढ़ने के बाद वह इस बात पर मान गया है।

ये भी पढ़ें: भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम के कप्तान का बोर्ड पर संगीन आरोप, कहा- ‘जीतने के बाद भी नहीं मिल रहा पैसा’

कॉलेज की ड्रेस क्या है?

बुर्का पहने छात्राओ ने बताया कि उनकी नई ड्रेस अब क्रीम कलर का कुर्ता होगी साथ ही उनके सलवार का रंग नीले रंग का होगा. 11वीं कक्षा के छात्रों ने अभी तक कॉलेज शुरू नहीं किया है परंतु 12वीं कक्षा के छात्रों ने इस ड्रेस को पहनना शुरू कर दिया है. हालांकि अभी भी छात्राओं का एक वर्ग इस बात की मांग कर रहा है कि उनको स्कूल में भी बुर्का पहनने की इजाजत दी जाए।

ये भी पढ़ें: Manoj Tiwary ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास, घरेलू क्रिकेट में है दमदार आंकड़े

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.