Hijab Controversy: भारत में पीछले कुछ सालों में हिजाब पहनने को लेकर खूब बहस हुई है. जिसका केंद्र बिंदु दक्षिण भारत का राज्य कर्नाटक रहा है. वहीं लंबे अरसे से चले आ रहे इस विवाद के बाद कर्नाटक सरकार ने फैसला किया है कि सरकारी परीक्षाओं में उम्मीदवार या छात्राएं हिजाब पहनकर आ सकती हैं. वहीं राज्य सरकार के इस फैसले के बाद फिर से हिजाब को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. दरअसल कर्नाटक में भाजपा के नेतृत्व वाली पिछली सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहनने को लेकर बैन लगा दिया था. वहीं दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां हिजाब नही पहनने पर कड़ी सजा मिलती हैं.
ईरान में हिजाब नही पहनने पर मिलती है सजा
बता दें कि इस्लामिक देश ईरान ने हिजाब नहीं पहनने पर कड़ी सजा का कानून बनाया है. ईरान में हिजाब नहीं पहनने पर भारी जुर्माना और 10 साल तक की सजा हो सकती है. ईरान में भी हिजाब को लेकर खूब विवाद हुआ था. हिजाब पहनने के विरोध में महिलाएं सड़कों पर उतरी थीं. इसी बीच ईरान की इस्लामिक सरकार की तरफ से ये विवादित कानून पारित कर दिया गया. जिसके बाद ये कानून बना कि हिजाब पहनना पूरी तरह से अनिवार्य है.
ये भी पढ़ें- Ravan वध पर ट्रोल हुईं Kangana Ranaut, लोग बोले- यही है रील और रियल में अंतर!
महिलाओं ने किया था हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन
बता दें कि महिलाओं ने ईरान में सोशल मीडिया और सड़कों पर हिजाब को लेकर खूब कैंपेन चलाए. जिसमें कहा गया कि ये अधिकार महिला को होना चाहिए कि उसे हिजाब पहनना है या फिर नहीं. इसे उन पर थोपना गलत है. हालांकि सरकार ने ऐसे तमाम कैंपेनों को दबा दिया. एक प्रदर्शनकारी महिला महसा अमीनी की पुलिस हिरासत के बाद मौत हो गई थी, जिसके बाद विरोध और ज्यादा बढ़ गया.
ये भी पढ़ें- विश्व कप के दौरान Dalai Lama से मिले New Zealand के खिलाड़ी, धर्मगुरु बोले- लगातार प्रयास जरूरी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.