UPA के बाद NDA की हाईलेवल मीटिंग दिल्ली में बीजेपी की अगुवाई में 38 दलों की बैठक
मंगलवार के दिन देश की राजनीति में सुबह से चहल-पहल मची हुई है। एक तरफ कर्नाटक के बैंगलोर में यूपीए की दो दिवसीय मीटिंग का आज दूसरा दिन था। दो दूसरी तरफ एनडीए समर्थित 38 दलों की दिल्ली के अशोका होटल में बैठक चल रही है। देश के दोनों गठबंधनों का एजेंडा एक ही है। 2024 को लोकसभा चुनाव। इन दोनों बैठकों में सबसे ज्यादा ध्यान अपनी तरफ खींचा। तो वह था महाराष्ट्र की राजनीति से। जिसमें शिवसेना से अलग हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एनडीए के खेमे में नजर आए। तो उध्दव ठाकरे ने यूपीए की मीटिंग में शिरकत की। वहीं नए-नए 5वीं बार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बने अजित पवार ने एनडीए को समर्थन दिया। तो दूसरी तरफ सुप्रिया सुले यूपीए की बैठक में बैंगलोर पहुंची।
ये भी पढ़े: यौन उत्पीड़न मामले में Brij Bhushan Singh को बड़ी राहत, राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत
#WATCH | PM Modi being garlanded by National Democratic Alliance (NDA) leaders as their meeting to chalk out a joint strategy to take on opposition alliance 'INDIA' in the 2024 Lok Sabha polls, begins in Delhi pic.twitter.com/Fj14GtPBam
— ANI (@ANI) July 18, 2023
एकनाथ शिंदे ने कहा, NDA मजबूत
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, कि एनडीए भविष्य में और भी मजबूत होगा। हम महाराष्ट्र में लोकसभा चुनावों में 45 सीटों पर मिलकर चुनाव जीतेंगे। 45 सीटों पर जीतने के लिए देवेन्द्र फड़णवीस के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। वहीं एनसीपी से आए अजित पवार ने कहा, कि लोकसभा चुनाव में हम बीजेपी के साथ रहेंगे। हम साथ मिलकर लोकसभा की ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब होंगे। सूत्रों के मुताबिक, दोनों नेताओं ने 10-10 मिनट तक अपनी रखी बात है।
#WATCH | Delhi: Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar and Praful Patel, NCP leader (Ajit Pawar faction) arrive at 'The Ashok Hotel' for the NDA meeting. pic.twitter.com/hZ5ByXFdTz
— ANI (@ANI) July 18, 2023
कौन-कौन नेता हुए शामिल
NDA की मींटिग से पहले पीएम मोदी ने कई पार्टियों के नेताओं से मुलाकात की। सत्ता पक्ष समर्थित दलों की ये बैठक दिल्ली के अशोका होटल में जारी है। इस बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल (अजित पवार गुट), मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा, बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान समेत कई सहयोगी दलों के नेता मौजूद हैं।
#WATCH | Delhi: Suheldev Bharatiya Samaj Party chief Om Prakash Rajbhar arrives at 'The Ashok Hotel' for the NDA meeting. pic.twitter.com/OWcLHqT6DK
— ANI (@ANI) July 18, 2023