त्योहारों को देखते हुए विमानन कंपनियों ने बढ़ाया किराया, 200 फीसदी टिकट हुआ महंगा

0

High Airfare News: हर साल की तरह इस साल भी त्योहार में हवाई सफर करने पर जनता की जेब कटने वाली है. अगले महीने नवंबर में दिवाली और उत्तर भारत में मनाये जाने वाले आस्था का महापर्व छठ है. जिसको देखते हुए विमानन कंपनियों ने बिहार की राजधानी पटना का हवाई किराया बढ़ा दिया है. वहीं ये किराया सामान्य दिनों के मुकाबले 200 फीसदी तक महंगा हुआ है. दरअसल गो फर्स्ट एयरलाइंस बंद होने से और कच्चे तेल में उबाल के चलते एयरलाइंस के लिए हवाई ईंधन महंगा हो चुका है जिसके चलते हवाई किराया महंगा हुआ है.

200 फीसदी तक महंगा हुआ हवाई यात्रा

बता दें कि दिवाली और छठ पर्व को देखते हुए अभी से ही हवाई यात्रा महंगा हो चुका है. अगर आपको अगले महीने हवाई सफर करना है तो 200 से 300 फीसदी ज्यादा किराया देना होगा. दरअसल ट्रैवल पोर्टल्स पर 9 से 11 नवंबर के बीच का हवाई किराया 12,173 से 15,026 रुपये प्रति व्यक्ति में मिल रहा है. जबकि दो नवंबर के लिए एयरलाइंस 4392 रुपये चार्ज कर रही हैं. वहीं मुंबई से पटना का 9 से 17 नवंबर के बीच हवाई किराया 12934 से लेकर 18,152 रुपये तक का मिल रहा है. बेंगलुरू से पटना का हवाई किराया सामान्य दिनों में 9200 रुपये के करीब रहता है. परंतु दिवाली और छठ पर्व पके मौके पर 13,800 से 20500 रुपये पर जा पहुंचा है.

ये भी पढ़ें- KBC 15 में Amitabh Bachchan का खुलासा, एयरफोर्स में लंबी टांगों की वजह से रिजेक्ट हुआ

हवाई यात्रा पर महंगे हवाई ईंधन का असर!

दरअसल कच्चे तेल के दाम में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उबाल देखा जा रहा है. भारत की सरकारी तेल कंपनियों ने एक अक्टूबर को कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी की थी. वहीं इजरायल-हमास जंग की वजह से कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी फिर से हो रही है. ऐसे में हवाई सफर और भी महंगा हो सकता है. वहीं गो फर्स्ट नामक विमानन कंपनी ने 3 मई 2023 से अपने वित्तीय संकट के चलते उड़ानों को रद्द कर दिया था. ऐसे में उड़ानों की संख्या कम हो गई वहीं त्योहारों में यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखी जाती है. यही वजह है कि त्योहारों पर हवाई सफर बहुत महंगा हो चुका है.

ये भी पढ़ें- 41 कनाडाई पत्रकारों को लेकर विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान, कहा- हमारा कदम सही

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.