Herbal Colours: हर्बल कलर से खेलें होली. अपनों की त्वचा का रखें ख्याल, ऐसे करें हर्बल कलर की पहचान !

पूरा देश धूमधाम से होली मनाई जा रही है. होली मतलब रंगों का त्योहार. इस दिन सबसे ज्यादा देश में रंग बिकते है. लेकिन केमिकल रंग लोगों को काफी नुकसान पहुंचा सकते है. इसी से बचने के लिए हर्बल कलर का भी आज खूब चलन है. लेकिन कई लोग केमिकर रंग को हर्बल या ऑर्गेनिक कलर बोलकर बेच देते हैं. कम जानकारी के कारण लोग इन्हें खरीद भी लेते हैं. ऐसे में आज हम आपको हर्बल या ऑर्गेनिक कलर की पहचान कैसे करते हैं ये आपको बताएंगे

0

Herbal Colors: पूरा देश धूमधाम से होली (Holi) मनाई जा रही है. होली मतलब रंगों (Color) का त्योहार. इस दिन सबसे ज्यादा देश में रंग (Color) बिकते है. लेकिन केमिकल रंग (Chemical Color) लोगों को काफी नुकसान पहुंचा सकते है. इसी से बचने के लिए हर्बल कलर (Herbal Color) का भी आज खूब चलन है. लेकिन कई लोग केमिकल रंग (Chemical Color) को हर्बल या ऑर्गेनिक कलर (Organic Color) बोलकर बेच देते हैं. कम जानकारी के कारण लोग इन्हें खरीद भी लेते हैं. ऐसे में आज हम आपको हर्बल (Herbal Color) या ऑर्गेनिक कलर (Organic Color) की पहचान कैसे करते हैं ये आपको बताएंगे.

किसे कहते हैं हर्बल कलर

होली (Holi) के दिन अपनों को नुकसान ना पहुंचे. इसके लिए हम हर्बल कलर (Herbal Color) खरीदते हैं यानी हर्बल कलर (Herbal Color) वो होते हैं जिससे लोगों को नुक्सान नहीं होता. जो प्राकृति में मौजूद चिजों से बनते हैं. इन रंगो में किसी भी प्रकार का केमिकल नहीं होता. ये करल सूखे फूल, पत्तों या फलों से बनते हैं. हर्बल कलर की सबसे खास बात ये होती है कि वे त्वचा के साथ-साथ पर्यावरम को भी नुकसान नहीं पहुंचाते हैं.

केमिकल कलर से होता है खतरा

हर्बल कलर (Herbal Color) के इस्तेमाल से शरीर पर इंफेक्शन होने का खतरा खत्म हो जाता है. वहीं केमिकल कलर (Chemical Color) से त्वचा से जुड़ी कई बीमारियां हो सकती है. जिसका सही से उपचार ना किया जाए तो परिणाम खतरनाक हो सकता है.

ऐसे करें हर्बल कलर की पहचान

बाजार में कई लोग केमिकल कलर को हर्बल कलर (Herbal Color) कहकर बेच देते हैं. ऐसे में असली हर्बल कलर (Herbal Color) की पहचान करना मुश्किल नहीं है. हर्बल कलर (Herbal Color) केमिकर कलर (Chemical Color) के मुकाबले फीके होते हैं. जिसके चलते केमिकल कलर (Chemical Color) में चमक होती है. वहीं हर्बल कलर (Herbal Color) में नहीं. वहीं हर्बल कलर (Herbal Color) पानी से तुरंत छुट जाते हैं. गुलाल खरीदते समय ध्यान में रखें की उन्हें हाथ में लगाकर देखें अगर थोडी देर बाद वे पानी से छूट जाता है तो वे हर्बल कलर (Herbal Color) है. अगर वे हाथों पर थोड़ा सा भी जमा रह जाता है तो उसमें केमिकल (Chemical) है. आखिर में रंग खरीदते समय चैक करें कलर के पीछे लिखी सामग्री को पढ़ें. उसमे चैक करें कि हल्दी, गुलाब की पंखुड़ियां, इंडिगो जैसे प्राकृतिक सामग्री लिखी है या नहीं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.