World Cup के बीच Kiwi टीम पर टूटा दुखों का पहाड़, इस खिलाड़ी पर लगा ‘Ball Tampering’ का आरोप
Henry Nicholls: वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में हो रहा है, इस बीच बॉल टेंपरिंग का मुद्दा भी गरमाने लगा है. रिपोर्टस के मुताबिक, न्यूजीलैंड के टेस्ट खिलाड़ी हेनरी निकोल्स को घरेलू फर्स्ट क्लास मैच में बॉल टैंपरिंग का दोषी पाया गया है. अंपायरों ने उनकी शिकायत की और कहा कि निकोल्स ने न्यूजीलैंड क्रिकेट की आचार संहिता का उल्लंघन किया है.
निकोल्स ने की गेंद से छेड़छाड़
रिपोर्ट के मुताबिक, निकोलस ने क्रिकेट बॉल को हेलमेट पर रगड़ दिया. यह घटना इसी हफ्ते प्लंकेट शील्ड मैच के दौरान घटी जब निकोल्स की कैंटरबरी और ऑकलैंड की टीमें आमने-सामने थीं. ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने बताया कि, ‘निकोल्स को आचार संहिता के नियम संख्या 3.1 और अनुच्छेद 1.15 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है. यह घटना कैंटरबरी और ऑकलैंड के बीच हेगले ओवल में खेले जा रहे मैच के तीसरे दिन घटी.
कानून क्या कहता है?
अगर क्रिकेट कानून की बात करें तो ‘गेंद की स्थिति से छेड़छाड़ करना क्रिकेट कानून के बिंदु 41.3 का उल्लंघन है.’ न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुताबिक, यह शिकायत फर्स्ट क्लास क्रिकेट कमिश्नर से जुड़ी है. इस पर अब सुनवाई होगी. निकोलस इस महीने के अंत में विश्व कप के बाद बांग्लादेश दौरे के लिए न्यूजीलैंड टीम में शामिल होने वाले हैं. इन आरोपों पर उनकी तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- क्या Rohit Brigade सेमीफाइनल के लिए है तैयार? New Zealand के सामने टीम के ये आंकड़े हैं डराने वाले
हेनरी निकोल्स का करियर रिकॉर्ड
हेनरी निकोल्स ने न्यूजीलैंड के लिए 54 टेस्ट, 72 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने टेस्ट में 2948 रन, वनडे में 1960 रन और टी20 इंटरनेशनल में कुल 100 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- शादी के बाद भी Salman को नहीं भूल पाईं Katrina, अनोखे अंदाज में एक्टर संग दी दिवाली की बधाई
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.