Hemant Soren: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को लेकर आज बड़ी खबर सामने आई. दरअसल हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ आज देश की सर्वोच्च अदालत में अपनी बात रखी. पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से बताया गया कि ईडी की गिरफ्तारी वाले मामले में हाई कोर्ट कोई फैसला नहीं सुना रहा है. सर्वोच्च न्यायालय में हेमंत सोरेन के मामले की पैरवी कर रहे वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ के सामने अपनी बात रखी.
क्या है मामला
वरिष्ठ वकील ने कोर्ट में बताया की इस मामले में हाई कोर्ट ने 28 फरवरी को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था, लेकिन अब तक इसपर कोई फैसला नहीं सुनाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट में बताया की हम चार फरवरी को उच्च न्यायालय गए और फिर 27-28 फरवरी को मामले की सुनवाई हुई, लेकिन याचिका पर अभी तक फैसला नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें:- एचडी देवेगौड़ा ने राहुल गांधी पर लगाए आरोप, घोषणापत्र को लेकर कहा ये
क्या बोले कपिल सिब्बल
कपिल सिब्बल ने आगे कहा कि ”हम फिर से उच्च न्यायालय गए और कहा कि जब तक फैसला नहीं सुनाया जाता, हम कहीं नहीं जा सकते. न्यायाधीश ने कुछ नहीं कहा. फिलहाल वह अंदर हैं और चुनाव खत्म हो जाएगा, तब हम कहां जाएं? अगर हम कुछ कहते हैं, तो वे कहेंगे कि हम न्यायपालिका पर हमला कर रहे हैं.” बता दें इस्तीफे के बाद ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 31 फरवरी को ईडी ने गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें:- Akhilesh Yadav लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, कल भरेंगे पर्चा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।