South Africa टीम के लिए बुरी खबर, इस धाकड़ बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान

0

Heinrich Klaasen Retirement: साउथ अफ्रीका के तूफानी विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen Retirement) ने सोमवार सुबह अपने एक फैसले से सभी को हैरान कर दिया है. खबर है कि क्लासेन ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. तत्काल प्रभाव से वह रेड बॉल क्रिकेट यानी टेस्ट फॉर्मेट में दोबारा राष्ट्रीय जर्सी नहीं पहनेंगे, उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह खबर दी.

क्लासेन का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास

बता दें कि 32 साल के हेनरिक क्लासेन ने साउथ अफ्रीका के लिए चार टेस्ट मैच खेले हैं. भारत के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था. हालांकि, वह वनडे और टी20 सीरीज में खेले थे. जानकारी के लिए बता दें कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड रखने वाले क्लासेन ने 2019 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. हालांकि, उनका दबदबा सफेद गेंद में ज्यादा दिखता है.

ये भी पढ़ें- Golden Globe Awards 2024 में Christopher Nolan की Oppenheimer की धूम, 5 अवार्ड्स पर किया कब्जा

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने दी जानकारी

क्रिकेट साउथ अफ्रीका की प्रेस विज्ञप्ति में क्लासेन ने अपने संन्यास पर कहा, “लंबे समय तक विचार करने के बाद मैं यह फैसला ले रहा हूं. मैंने रेड-बॉल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. यह एक कठिन निर्णय है जो मैंने लिया है क्योंकि यह खेल का मेरा अब तक का पसंदीदा प्रारूप है. मुझे खुशी है कि मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व कर सका.” बता दें कि हेनरिक क्लासेन ने अफ्रीका के लिए चार टेस्ट मैचों में महज 13 की औसत से 104 रन बनाए, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 35 रन है.

ये भी पढ़ें- Hardik Pandya ने बनाया लक्षद्वीप घुमने जाने का प्लान, Maldives के मंत्रियों को दिया करारा जवाब!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.