Heinrich Klaasen की ताबड़तोड़ पावर हिटिंग के फैन हुए Sehwag, बोले- नहीं देखी ऐसी पारी!
Heinrich Klaasen: वनडे वर्ल्ड कप से पहले दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने शुक्रवार (15 सितंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल कर दिया. दरअसल, कंगारुओं के खिलाफ क्लासेन की 174 रनों की तेज-तर्रार पारी ने क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया. जिसकी तारीफ आज विश्व क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज कर रहे हैं. पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने क्लासेन की पारी की सराहना करते हुए इसे “लंबे समय में देखी गई सर्वश्रेष्ठ हिटिंग” बताया.
क्लासेन की पावरहिटिंग के मुरीद हुए सहवाग
गौरतलब है कि क्लासेन-मिलर की मास्टरक्लास के बाद रबाडा-एनगिडी की शानदार गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया को 164 रनों से हरा दिया. जिसके बाद सहवाग ने क्लासेन की 83 गेंदों पर 174 रनों की पारी की सराहना की. सहवाग ने ट्वीट किया, “क्या पारी है, हेनरिक क्लासेन, पहली 25 गेंदों में 24 रन, अगली 58 गेंदों में 150 रन. मैंने लंबे समय में सबसे अच्छी हिटिंग देखी है.”
What an innings, Heinrich Klaasen , first 25 balls 24 runs, next 58 balls 150.
The best hitting i have seen in a long long time. #AUSvsSA pic.twitter.com/wQQ5Ky79Sm
— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 15, 2023
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: सुपर-4 के अंतिम मैच में बांग्लादेश ने भारत को 6 रन से धोया; बेकार गया Gill का शानदार शतक
साउथ अफ्रीका ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का ऐलान किया लेकिन उन्हें अंदाजा नहीं था कि यह कितनी बड़ी गलती साबित होगी. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती 25 ओवर में 125 रन बोर्ड पर लगाए, जिसके बाद क्लासेन (Heinrich Klaasen) और मिलर दोनों मैदान पर आए और कंगारू गेंदबाज पर जमकर हमला बोला. क्लासेन ने जहां 13 चौकों और 13 बड़े छक्कों की मदद से 174 रन बनाए, वहीं मिलर ने भी 45 गेंदों में 82 रन ठोके. दोनों की इस पारी की बदौलत अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 417 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 252 रनों पर सिमट गई. जिसके चलते प्रोटिस ने 164 रनों की ऐतिहासिक जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें- “Kohli-Sehwag की तरह खेलता हूं”, Jyotiraditya Scindia ने Rahul Gandhi पर साधा निशाना, कहा- CM नहीं बनना
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं