Heeramandi trailer: जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे द ग्रेट डायरेक्टर संजय लीला।भंसाली इस बार पहली बार अपना डेब्यू देंगे ओटीटी प्लेटफार्म पर. संजय लीला भंसाली आपने निर्देशन की वजह से काफी चर्चित है उन्होंने हमें गंगुबाई काठियावाड़ी जैसी कई पीरियड ड्रामा फिल्म्स दी है. अभी जल्द ही उनकी तवायफों की कहानी हीरामंडी ‘ रिलीज होने वाली है. जिस किसी से भी पूछो सब यही सोच रहे है आखिर कब रिलीज होगी. दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ाते हुए आज मेकर्स ने हीरामंडी का ट्रेलर रिलीज कर दिया है.
क्या होगी हीरामंडो की कहानी
अगर आप भी संजय लीला भंसाली के फिल्मों के शौकीन है तो आप सब एक बात पर गौर करोगे की उनकी कहानियों में हमेशा समाज के लिए उद्धरण होता है. हीरामंडी की कहानी आंग्रजो से आजादी के समय की है. भारत के बटुआरे से पहले लाहौर में स्तिथ एक जगह थी जिसका नाम था हीरामंडी. इस जगह पर तव्यफो का राज चलता था. स्टार कास्ट में सभी लड़कियां हीरा मंडी की तवायफे बनी है. मनीषा कोइराला वहा की मलिक्काजन है, वहा की सारी औरतों का सिक्का इन्ही के हाथ में है. सभी जिम्दगियो का फैसला यही करती है. लेकिन वही फरदीन का किरदार निभाने वाली सोनाक्षी सिन्हा पर इनका जोर नही चल पाता. दोनो की खूब लड़ाई देखने को भी मिलती है. इस सीरीज में नवाब बने एक्टर्स की भी खूब भूमिका है. यह बात तो यकीनन है की सीरीज काफी धमाकेदार होने वाली है. बंटवारे के समय में कैसे इन त्वायफो की जिंदगी के कितने टुकड़े होज़ते है उस ही राज से पर्दा उठने के लिए संजय लीला भंसाली आपनी सीरीज हीरामंडी लेकर आरे है.
हीरामंडी के नवाबों का लुक रिवील
इस सीरीज हीरामंडी के नवाबों की बात करे तो अभी तक इस बात का खुलासा नहीं था की कौन कौन से किरदार किसका रोल अदा कर रहे है. लेकिन अब यह इंतजार खत्म करते हुए मिलिए हीरामंडी के नवाबों से. एक्टर्स में फरदीन खान और शेखर सुमन नजर आयेंगे. डायमंड के बाजोर के शहंशाह. जहा फदीन खान जो की वली मोहम्मद नाम के एक नाजब का किरदार निभायेंगे. यह किरदार आपने प्यार और जिकेदारियो की इस उलझन में उलझ कर रह जाता है. भौत लम्बे समय से फरदीन खान के कमबैक का इंतजार कर रहे थे लोग. अब जाकर यह खतम हुआ है. आपको बता दे की फरदीन का यह पहला ओटीटी पर डेब्यू होगा.
कब होगी हीरा मंडी रिलीज
आपको बता दे की संजय लीला भंसाली अपना डेब्यू करेंगे पहली बार सीरीज में. हीरा मंडी उनकी पहली सीरीज होगी. इस इवेंट में बताया की आखिर कब रिलीज होगी हीरा मंडी. तो आपको बता दे की हीरा मंडी 1 मई को आप सभी को नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी. खाली इस सीरीज के डायरेक्टर की वजह से इस सीरीज का फैंस बेसब्री से इंतजार का रहे है. संजय लीला भंसाली एक कमल के निर्देशक है, सिनेमा जगत में उन्होंने कई अच्छी फिल्मे हमदी है.